
सारा डिजाइनर Manish Malhotra के बेज रंग के चमकीले लहंगे में बेहद खूबसूबरत लग रही थीं.
Designer lehenga : शादियों का सीजन बस शुरू ही होने वाला है. फिर कपड़े की दुकानें एक से बढ़कर एक सुंदर आकर्षक ब्राइडल लहंगों से सज जाएंगी. जब भी दुल्हन के लहंगों की बात होती है तो पहली पसंद डिजाइनर (designer bridal lehenga) होती है. अब वो चाहे ओरिजनल हो या डुप्लीकेट. ऐसे में आज हम कुछ चुनिंदा डिजाइनर लहंगों के बारे में बताएंगे जिसको हाल के दिनों में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood divas in lehenga) ने पहनकर नई नवेली दुल्हनों को इंस्पायर किया, तो चलिए देखते हैं.
ब्राइडल डिजाइनर लहंगों में एक्ट्रेस | Actress in bridal designer lehengas
- सारा अली खान (Sara Ali Khan) जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के बेज रंग के चमकीले लहंगे में बेहद खूबसूबरत लग रही थीं. इनके लहंगे में आप मनीष के सिग्नेचर एम्बेलिश्ड वर्क को सारा के पूरे लहंगे पर पेस्टल पैलेट पर बीडवर्क के साथ देख सकते हैं. सारा ने उसी पैटर्न में छोटी बाजू वाली ब्लाउज पहनी है जिसकी नेकलाइन प्लंजिंग है. एक्सेसरीज में उन्होंने चोकोर नेकलेस और डेवी मेकअप करके पूरे लुक को कंप्लीट किया है.
- अनन्या पांडे (Ananya Panday) की एथनिक वॉर्डरोब भी बेजोड़ हैं. दिवाली पर उन्होंने डिज़ाइनर लेबल तरुण तहिलियानी (Tarun Tahiliani) की शानदार एम्बेलिश्ड नेट की साड़ी पहनी थी. पूरी साड़ी में स्टड और सिक्वेंसिंग का काम किया गया है. इसके साथ स्ट्रेपी स्पेगेटी ब्लाउज़ कैरी किया है अन्नया ने जिसकी नेकलाइन स्वीटहार्ट है. गले में अन्नया ने मोतियों वाली चोकर नेकलेस पहनी हुई है.
- जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) रॉयल ब्लू रॉ मैंगो बनारसी सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. डिजाइनर ब्रांड की यह साड़ी पारंपरिकता का एक अच्छा संयोजन है. इस साड़ी में पूरी चांदी के तार वाली बुनाई है. उन्होंने अपने स्लीक बन को गजरा से सजाया और पारंपरिक झुमके पहने हुए हैं. यह परफेक्ट वेडिंग लुक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं