विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2019

बेहतरीन खुशबू वाले इन 9 परफ्यूम से शादी-पार्टी में बनाए अपनी अलग पहचान

एक अच्छे परफ्यूम को इस्तेमाल करें, जो लंबे समय तक महकने में सक्षम हो

बेहतरीन खुशबू वाले इन 9 परफ्यूम से शादी-पार्टी में बनाए अपनी अलग पहचान
ऐसे परफ्यूम का इस्तेमाल करना बहुद जरूर है जो लंबे समय तक महकने में सक्षम हो

शादी हो या पार्टी इसमें जाने के लिए लोग हर चीज चाहे वो कपड़े हो, फुटवियर हो या हैंडबैग हो ये सभी पहले से तैयार कर लेते होंगे, लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि इस दौरान परफ्यूम को सिलेक्ट करके रखना अक्सर भूल जाते हैं. किसी के साथ अहम मीटिंग हो, शादी हो या पार्टी परफ्यूम एक ऐसी चीज है, जो आपको महका कर रखने मे अहम रोल निभाता है. डांस करना हो, डिनर के लिए जाना हो या कुछ भी स्पेशल हो, उस दौरान आपके अंदर से अच्छी खुशबू लाने में परफ्यूम एक बेस्ट ऑप्शन है. साथ ही ऐसे परफ्यूम का इस्तेमाल करना बहुद जरूर है जो लंबे समय तक महकने में सक्षम हो. अब एक प्रोब्लम ये भी सामने आती है कि कौन सा परफ्यूम आपके लिए बेस्ट रहेगा, क्योंकि मार्केट में कई तरह के परफ्यूम मौजूद हैं. हम आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करने जा रहे हैं. ऐसे 9 परफ्यूम्स के बारे में आपको बताएंगे जो कहीं पर भी आपकी परसेनेलिटी में चार चांद लगा सकते हैं.

जानें वो 9 परफ्यूम जिनकी खुशबू है बेहतरीन...

1. Azzaro Club

ये एक ऐसा परफ्यूम है जिसमें अनार और कई फलों के अलावा गुलाब के गुण मौजूद होते हैं. इस कारण इसकी खुशबू इसे बाकी परफ्यूम्स से अलग बनाती है.

2. Michael Kors Sexy Ruby

यह एप्रिकोट और रसबेरी की आकर्षक खुशबू के बना परफ्यूम है.

3. The Body Shop Vanilla

वनीला से बने इस परफ्यूम को गर्मी की छुट्टियों में इस्तेमाल के लिए एक बढ़िया स्रोत माना जाता है. इसकी खुशबू लंबे समय तक महकती है.

4. Nina Ricci Women

इस परफ्यूम में सेब के अलावा कस्तूरी और फूल पियोनी की आकर्षक खुशबू मौजूद होती है.

5. Bvlgari Goldea The Roman Night

इस परफ्यूम को काली कस्तूरी और खसखस के पौधे की खुशबू से मिलाकर बनाया जाता है. 

6. Jean Paul Gaultier Scandal A Paris

फल नाशपाती, शहद और जैसमिन की खुशबू से भरपूर ये परफ्यूम लंबे समय तक महकने का काम करता है.

7. Paco Rabanne Lady Million Eau My Gold!

ये परफ्यूम चंदन, चकोतरा, नारंगी के फूल और अंबर के मिश्रण से मिलाकर बनाया जाता है. इसका इस्तेमाल जरूर करें.

8. Carolina Herrera 212 VIP Rose Own The Party Extra

यह एक ईडीपी है, जिसमें चेरी की खुशबू और बादाम, इटालियन मंदारिन और टोनका बीन शामिल है.

9. Guess Seductive

ये एक बेहतरीन परफ्यूम है, जिसमें पियर के गुण मौजूद होते हैं.


मिंतरा पर दूसरे परफ्यूम खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

ये ब्राइडल स्किनकेयर टिप्स शादी से एक महीने पहले जरूर करें फॉलो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: