विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2022

तेजस्वी प्रकाश ग्रीन और ब्लैक कलर के कोर्सेट गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश स्टनिंग ग्रीन और ब्लैक कलर के कोर्सेट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

तेजस्वी प्रकाश ग्रीन और ब्लैक कलर के कोर्सेट गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

तेजस्वी प्रकाश हमें अपने हर लुक के साथ फैशन इंस्पिरेशन देती हैं. एक्ट्रेस हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं. तेजस्वी प्रकाश एक बार फिर अपने फैन्स को शानदार आउटफिट से दीवाना बनाती नज़र आ रही हैं. अपने शानदार कॉर्सेट गाउन के साथ एक्ट्रेस ने एक शानदार स्टाइल स्टेटमेंट बनाया. तेजस्वी ने क्लोदिंग ब्रांड वीरशेते से एक स्ट्रक्चर्ड कोर्सेट गाउन चुना, जिसमें स्ट्रक्चर्ड स्लीव्ड, कोर्सेट टॉप और एक बॉडीकॉन फिट था, जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. गाउन में फ्रंट की तरफ एक ड्रामेटिक स्लिट भी था, जो शानदार लग रहा था. तेजस्वी ने आउटफिट के साथ स्लीक ब्रेडेड लुक चुना और ग्लैमरस मेकअप किया. उनकी विंग्ड आईज, शिमरिंग आईलिड्स, वेल-हाईलाइटेड चीक्स और डीप रेड लिप कलर, सभी उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहे थे. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने डैंगलिंग गोल्ड इयररिंग्स और ब्लैक स्ट्रैपी हील्स के साथ इसे सिंपल रखा. तेजस्वी के बोल्ड लुक के हम सभी कायल हैं.

तेजस्वी प्रकाश सॉलिड कलर्स में कमाल की लग रही हैं, साथ ही उन्होंने म्यूट टोन को भी एफर्टलेस्सली कैरी किया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में क्लोदिंग ब्रांड हेरिन से एक मोनोक्रोमैटिक आउटफिट कैरी किया था, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. आउटफिट में एक खूबसूरत बॉडी-हगिंग फिट और कोर्सेट डिटेलिंग के साथ वन शोल्डर स्टाइल था. आउटफिट ने बॉटम की तरफ रूचड पैटर्न भी था. स्टड इयररिंग्स के साथ तेजस्वी की मिनिमल एक्सेसरीज और स्लीक वेट हेयर लुक के साथ मिनिमल डेवी मेकअप मोनोक्रोमैटिक लुक परफेक्ट लग रहा था.

तेजस्वी प्रकाश ने डिजाइनर लेबल जॉन एंड अनंत का बॉडीकॉन नंबर पहना था. इसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. इस आउटफिट में बॉट की तरफ फिश कट था और इसमें रफल डिटेलिंग वाली विंग्ड स्लीव्स थीं, जो बोल्ड और खूबसूरत थीं. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने सिल्वर स्टेटमेंट ईयररिंग्स और सिल्वर रिंग्स की एक जोड़ी पहनी थी. उनके मेकअप में स्मोकी आईज़, मस्कारा-लाडेन लैशेज और लिप्स पर न्यूड ब्राउन टिंट शामिल था.

तेजस्वी प्रकाश का पर्सनल स्टाइल क्लासी और बोल्ड है, जो हम सभी को बेहद पसंद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com