
श्रीदेवी अगर आज जिंदा होतीं तो 55 बरस की होतीं. जी हां, आज महान बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का जन्मदिन है. इसी साल फरवरी में दुबई के एक बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गईं थीं. अचानक हुए इस हादसे ने न सिर्फ श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, उनकी दोनों बेटियों जान्हवी कपूर और खुशी कपूर को सदमा दे दिया बल्कि उनके लाखों-करोड़ों फैन्स भी इस सच को कबूल नहीं पा रहे थे. बॉलीवुड को 'नागिन', 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'चांदनी' और 'लम्हे' जैसी यादगार फिल्में देने वाली श्रीदेवी की मौत के सच को स्वीकारना इतना आसान नहीं था. श्रीदेवी न सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेंस थीं बल्कि स्टाइल आइकॉन भी थीं. श्रीदेवी ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन पर वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनो ही तरह के आउटफिट्स जंचते थे. उनमें भी अगर साड़ियों की बात की जाए तो उन्होंने ऑनस्क्रीन एक से बढ़कर एक साड़ियां पहनीं हैं. यहां पर हम आपको श्रीदेवी के बेस्ट ऑन स्क्रीन साड़ी लुक्स के बारे में बता रहे हैं:
श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने 'MOM' की साड़ी में पहुंची जाह्नवी कपूर, देखें PHOTOS
1. श्रीदेवी ने 1989 में आई फिल्म 'चांदनी' के लिए वाइट शिफॉन साड़ी पहनी थी. उनके इस साड़ी लुक ने आने वाली यशराज की हीरोइनों के लिए एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया. श्रीदेवी के इस लुक की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस साड़ी की खूब नकल की गई, लेकिन जिस ग्रेस के साथ श्रीदेवी ने उसे कैरी किया वैसा फिर कोई कभी नहीं कर पाया.

2. साल 1987 में श्रीदेवी ने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आईं थीं, लेकिन उनका ब्लू साड़ी वाला अवतार आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं. फिल्म के बेहद सेंशुअस गाने 'काटे नहीं कटते ये दिन ये रात...' में उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी के साथ मैचिंग बिंदी लगाई थी. यही नहीं गाने पर किया हुआ उनका डांस भी बेहद दिलकश था.

Janhvi Kapoor ने खोला खूबसूरती का राज, VIDEO में बताए मॉम श्रीदेवी के सीक्रेट नुस्खे
3. श्रीदेवी ने 1986 में आई फिल्म 'जानबाज' में कैमियो किया था, लेकिन फिल्म के गाने 'हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में...' उनके अंदाज ने स्क्रीन पर आग लगा दी. उनकी इस रेड कलर की शिफॉन साड़ी और बोल्ड लिप्स ने हर किसी को उनका मतवाला बना दिया.

4. फिल्म 'सदमा' में श्रीदेवी ने एक जगह कोहनी तक बाजू वाले ब्लाउज के साथ गोल्ड बॉर्डर वाली रेड साड़ी पहनी थी. उनका यह लुक भी खूब पॉप्युलर हुआ.

5. फिल्म 'नगीना' में श्रीदेवी का नागिन डांस तो मशहूर हुआ ही साथ ही उनकी साड़ियों ने भी लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म के गाने में उन्होंने गोल्ड बॉर्डर वाली पीली साड़ी के साथ मैचिंग चूड़ियां और गहने पहने थे.

काजोल का शानदार देसी अवतार, Photos देखकर कहेंगे WOW
6. वाइट शिफॉन साड़ी के अलावा फिल्म 'चांदनी' में श्रीदेवी का एक और लुक ऐसा है जिसे लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं. इस फिल्म के एक गाने में उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लेस वाली पीली साड़ी पहनी थी. इस लुक को उन्होंने मोतियों वाली जूलरी और स्ट्रेट हेयर से कम्पलीट किया था.

7. फिल्म 'लम्हे' में श्रीदेवी के एक नहीं बल्कि दो-दो साड़ी लुक आज भी दर्शकों के ज़हन में ताजा हैं. फिल्म के एक सीन में उन्होंने फोर्थ स्लीव ब्लाउज के साथ ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी.

8. जबकि एक दूसरे सीन में वो पॉपी पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं.
जाह्नवी कपूर की पहली ग्लैमरस एंट्री, बहन सोनम कपूर को इस अंदाज में दे रही हैं टक्कर
9. अपनी कमबैक फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी बेज कलर के ब्लाउज के साथ फ्लोरल साड़ी में नजर आईं. यही नहीं हल्के मेकअप, सिंपल बिंदी और बेतरतीब ढंग से काढ़े गए बालों ने श्रीदेवी के इस लुक पर चार चांद लगाा दिए.

आखिर में हम यही कहेंगे कि श्रीदेवी आप हमें बहुत याद आती हैं. आपकी बेहतरीन एक्टिंग और स्टाइल को हम कभी नहीं भूल पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं