
‘तारीख पर तारीख मिलती है, लेकिन नहीं मिलता इंसाफ...' सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी' का जिक्र हो तो ये डायलॉग आना लाजिमी है. गैंग रेप जैसे बोल्ड मुद्दे पर बनी फिल्म की रिलीज को 32 साल हो चुके हैं. 32वीं एनिवर्सरी पर एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस मिनाक्षी शेषाद्रि ने अपने जज्बात इंस्टाग्राम पर जाहिर किए. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी ‘दामिनी' 30 अप्रैल 1993 को सिनेमाघरों में लगी. टाइटल रोल मिनाक्षी शेषाद्रि ने निभाया और उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे. सनी सपोर्टिंग एक्टर के किरदार में थे लेकिन रिलीज के बाद सबसे ज्यादा चर्चा किसी की हुई तो सनी देओल की ही रही. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अपनी बातों को कम ही शब्दों में पिरोने वाले एक्टर ने जज्बात उड़ेल दिए.
उन्होंने लिखा, “एक ऐसी फिल्म जो शब्दों से भी ज्यादा तेजी से गूंजती है. दामिनी आज भी लाखों लोगों के दिलों में है. न्याय, साहस और सच्चाई के लिए खड़ी एक कहानी का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं.” एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म के पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " दामिनी को 32 साल हो गए और यह आज भी रेलेवेंट बनी हुई है."
A film that roared louder than words—Damini still echoes in the hearts of millions. Grateful to be part of a story that stood for justice, courage, and truth. #DaminiAnniversary #TareekhPeTareekh #Grateful #32YearsOfDamini pic.twitter.com/sJJdrjsRSC
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) April 30, 2025
दामिनी में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि और ऋषि कपूर, अमरीश पुरी लीड रोल में थे. जानकारी के मुताबिक 2 करोड़ में बनी जबरदस्त कहानी वाली फिल्म ने लगभग 11 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, फैन्स की तारीफ से लेकर फिल्म के नाम 4 रीमेक की उपलब्धि भी जुड़ी है. 'दामिनी' चार भाषाओं में बनी. यह तेलुगू भाषा में 'उर्मिला', तमिल में ‘प्रियंका' नाम के साथ ही उड़िया में ‘नारी नूहे तू नारायणी' के साथ ही बांग्लादेश में भी बन चुकी है.
फिल्म में स्टारकास्ट को लेकर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम क्लियर नहीं था. सनी देओल ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर डिंपल कपाड़िया को लेने की सलाह दी थी. वहीं ऋषि कपूर चाहते थे कि श्रीदेवी दामिनी के किरदार में काम करें. राज कुमार संतोषी ने उन्हें साइन भी किया लेकिन उनकी मोटी फीस की वजह से उन्हें साइन करने का आइडिया ड्रॉप करना पड़ा. हालांकि फाइनल हुआ मीनाक्षी का नाम. मीनाक्षी से पहले मेकर्स ने फिल्म का ऑफर माधुरी दीक्षित को दिया था. बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं