
फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरत डांस के दम पर करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली हसीन अदाकारा श्रीदेवी ने कई यादगार फिल्मों में काम किया. तमिल, तेलुगु सहित हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 50 सालों तक एक्टिव रही श्रीदेवी ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया जिनके किरदार आज भी उनके फैंस की जहन में जिंदा है. अपनी शोख अदाओं और चुलबुलेपन से किरदार में जान डालने वाली इस बड़ी एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया जो रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे श्रीदेवी ने ठुकरा दिया था.
इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को किया रिजेक्ट
श्रीदेवी ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज के ऑफर को ठुकराया. साल 1992 में आई चर्चित फिल्म 'बेटा', माधुरी दीक्षित से पहले श्रीदेवी को ऑफर हुई थी. 1993 में रिलीज हुई 'बाजीगर' में पहले श्रीदेवी का डबल रोल था लेकिन बाद में स्क्रिप्ट चेंज कर फिल्म में काजोल और शिल्पा शेट्टी को लिया गया. साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म डर के लिए यश चोपड़ा ने श्रीदेवी को अप्रोच किया था लेकिन रोल पसंद नहीं आने की वजह से एक्ट्रेस ने यह ऑफर रिजेक्ट कर दिया. यश चोपड़ा ने एक बार फिर 'दिल तो पागल है' के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया जिसके बाद यह फिल्म माधुरी दीक्षित के झोली में चली गई.
श्रीदेवी को 2001 में आई फिल्म 'मोहब्बतें' भी ऑफर हुई थी. श्रीदेवी के रिजेक्शन के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव कर उनके किरदार को हटा दिया गया. आइकॉनिक बॉलीवुड फिल्म बागबान में श्रीदेवी को अमिताभ बच्चन के अपोजिट रोल ऑफर हुआ था. श्रीदेवी के फिल्म रिजेक्ट करने के बाद फिल्म में हेमा मालिनी की एंट्री हुई.
ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म को ठुकराया
भारतीय निर्देशक ही नहीं बल्कि हॉलीवुड डायरेक्टर्स भी श्रीदेवी को अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते थे. श्रीदेवी ने बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स के अलावा ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म जुरासिक पार्क का भी ऑफर ठुकरा दिया था. दरअसल, श्रीदेवी उस समय और प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थी जिस वजह से उन्हें इस फिल्म को ना कहना पड़ा था. साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में श्रीदेवी को राजमाता शिवगामी देवी का रोल ऑफर हुआ था जिसे एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं