
मेट गाला 2025 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी, शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ इस फैशन में डेब्यू करने वाले हैं. यह इवेंट 5 मई को न्यूयॉर्क के द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाला है. इसके चलते कियारा आडवाणी और शाहरुख खान न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर स्पॉट होते हुए नजर आए, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि फैंस की नजरें एसआरके के एयरपोर्ट लुक पर टिक गई हैं, जिसमें किंग खान बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वहीं फैंस से मिलते वक्त वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
वीडियो में ग्रे जैकेट और डेनिम के नीचे सफ़ेद टी-शर्ट पहने शाहरुख खान को एयरपोर्ट टर्मिनल से अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ बाहर निकलते देखा जा सकता है. जर्नी के दौरान सनग्लास पहने और एक बैग लिए किंग खान ने एक फैन को गले लगाकर अभिवादन किया. जबकि अन्य व्यक्ति से हाथ भी मिलाया.
Our team member from USA @msgreenjesss couldn't hold her excitement on meeting King Khan at the airport. Her love says it all, and his gentle, respectful greeting shows just how big-hearted he truly is! 🖤@iamsrk @pooja_dadlani #ShahRukhKhan #KingKhan #SRK #King #MetGala2025… pic.twitter.com/ShAi4Tg72H
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) May 3, 2025
कियारा आडवाणी की बात करें तो भले ही एक्ट्रेस का एयरपोर्ट लुक सामने नहीं आया है. लेकिन एक्ट्रेस ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर झलक भी दिखाई है.

कियारा आडवाणी ने अपने होटल के कमरे से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक टेबल पर, पिंक डेकोरेशन, एक शानदार काले गाउन से सजा हुआ एक पुतला के आकार का केक और मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट का एक आकर्षक चित्रण दिख रहा है. टेबल पर कई अन्य मिठाइयां भी दिखाई दे रही हैं, जो गाला से पहले के उत्साह को और बढ़ा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं