विज्ञापन
This Article is From May 04, 2025

अमृतसर में जासूसी कांड का खुलासा: ISI से जुड़े दो जासूस गिरफ्तार, सेना की गोपनीय जानकारी करते थे लीक

पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्रवाई की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने बताया कि Official Secrets Act के तहत गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

अमृतसर में जासूसी कांड का खुलासा: ISI से जुड़े दो जासूस गिरफ्तार, सेना की गोपनीय जानकारी करते थे लीक
नई दिल्ली:

पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अमृतसर से दो संदिग्धों पलाक शेर मसीह और सुरज मसीह को गिरफ्तार किया है, जिन पर भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेजने का गंभीर आरोप है. जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपियों ने भारत की सैन्य छावनियों, एयरबेस और अन्य रणनीतिक स्थानों की तस्वीरें और जानकारियां दुश्मन देश तक पहुंचाईं. ये सारी सूचनाएं जेल में बंद गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के नेटवर्क के जरिए ISI को भेजी जा रही थीं.

पंजाब पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का संबंध एक संगठित जासूसी गिरोह से है, जो सोशल मीडिया और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सैन्य ठिकानों तक पहुंच बनाकर संवेदनशील सूचनाएं इकट्ठा कर रहा था. इस पूरे मामले में Official Secrets Act के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस देश की सुरक्षा से समझौता करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं. यह एक निर्णायक कार्रवाई है और जांच जारी है. आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

इस खुलासे से पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है और खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पंजाब पुलिस की इस कामयाबी को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज़ से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-: तो हम परमाणु हमला कर देंगे... पाकिस्तान अपनी गीदड़भभकी से नहीं आ रहा बाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com