
मेकअप की दुनिया ने अपने आप में एक दौर देखा है जबसे हमने मेकअप का इस्तेमाल करना शुरू किया है, मेकअप ने हमें नए फार्मूलेशन वाले प्रॉडक्ट भी दिए है जो मल्टीपर्पस है यानी की 'एक प्रॉडक्ट काम अनेक' मगर इसके बाद भी अभी ढेरों प्रॉडक्ट्स हैं जिनके बारें में हमें नहीं पता है. लेकिन जैसे ही बेसिक मेकअप को परफेक्ट करने की बात आती है तो फाउंडेशन का नाम जरूर आता है. फाउंडेशन हमारी ब्यूटी किट का सबसे अहम हिस्सा है. जैसे ही फाउंडेशन की बात आती है तो एक परफेक्ट फाउंडेशन तलाशना अपने आप में एक टास्क है. अब आप ही बताइए, किसे एक बिना क्रेक्ड मेकअप बेस चाहिए? फाउंडेशन ऐसा होना चाहिए जो केकी न हो और स्किन को हाईड्रेट भी करता हो. एक फ्लॉलेस बेस के लिए फाउंडेशन ही मेकअप लवर का सबसे अच्छा दोस्त है. जाहिर-सी बात है हर किसी को अपने स्किन-टोन के हिसाब से ही फाउंडेशन चुनना चाहिए. वैसे अब आपको टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके ड्राई स्किन के लिए अमेज़िंग फाउंडेशन की लिस्ट लाए हैं जो आपको एक स्मूथ फिनिश देगा.
ड्राई स्किन के लिए 5 फैबुलस फाउंडेशन
इन अमेज़िंग फाउंडेशन की हेल्प से आप भी पाएं फ्लॉलेस मेकअप बेस.
1. Colorbar Cosmetics 24Hrs Weightless Liquid Foundation
यह फाउंडेशन कलरबार कास्मेटिक की तरफ से है. यह आपको इंस्टेंट स्मूथ और शाइन-फ्री फिनिश देती है.यह लाइटवेट, आसानी से ब्लेंड होने वाला प्रॉडक्ट है.
स्मूथ टेक्सचर फाउंडेशन
इसका लाइटवेट फार्मूला स्किन को फ्लॉलेस फिनिश देने में हेल्प करता है.इसकी यह क्वालिटी इसे एक परफेक्ट चॉइस बनाने में हेल्प करता है.
2. Auric Beauty Foundation CoverMatte
ऑरिक ब्यूटी का यह फाउंडेशन एक ऑप्टिमम कवरेज देता है और स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है. यह लिक्विड फॉर्म में होता है.
मॉइस्चराइज़ लिक्विड फार्मूलेशन
यह फाउंडेशन न केवल बेहतरीन कवरेज देता है, बल्कि स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है, जिससे स्किन कोमल हो जाती है और एक स्मूद फिनिश चेहरे पर आती है.
3. MyGlamm Clean Beauty Argan Oil Bb Foundation Stick
MyGlamm का यह फाउंडेशन स्टिक स्टाइल में आता है और इसमें कॉम्पैक्ट स्टाइल भी है. इसमें आर्गन ऑइल भी है. इसका लाइटवेट फार्मूलेशन एक नेचुरल फिनिश देने में हेल्प करता है.
नेचुरल फिनिश फाउंडेशन
आप इस फाउंडेशन की हेल्प से डेवी यानि की ग्लोइंग नेचुरल फिनिश पा सकते है. इसकी यह क्वालिटी इसे डेली यूज़ के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाती है.
4. L'Oreal Paris True Match Super Blendable Makeup
इसमें विटामिन-ए और विटामिन-सी दोनों है जो इस फाउंडेशन को अल्ट्रा-प्योर फार्मूला बनाता है जिसमें न ही ऑयल, आर्टिफिशियल सुगंध, पोर को भरने वाले फिलर हैं. इसलिए यह फाउंडेशन आसानी से स्किन पर ब्लेंड हो जाता है.
ब्लेंड होने वाला फाउंडेशन
आप इस फाउंडेशन की मदद से फ्लॉलेस फिनिश कुछ ही समय में पा सकते हैं, इसका आसानी से ब्लेंड हो जाने वाला फार्मूलेशन इसे परफेक्ट बनाता है.
5. Faces Ultime Pro Blend Finity Stick Foundation
यह फाउंडेशन एक स्टिक फॉर्म में आता है जो पूरी कवरेज देता है. इसका वाटरप्रूफ फार्मूला इसे ज्यादा देर तक टिका रहने में मदद करता है.
फूल कवरेज फाउंडेशन
यह फाउंडेशन फुल कवरेज देता है जो इसे ज्यादा देर तक टिका रहने में हेल्प करता है, जिसका मतलब यह है कि आपको इसे बार-बार अप्लाई करने की जरुरत नहीं पड़ती.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं