विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2022

डेनिम वियर में सैफ अली खान, करीना कपूर और तैमूर खान का स्टाइलिश लुक

ऐसा लगता है, जैसे ट्रैवलिंग करते समय इस फैमिली को डेनिम वियर करना बेहद पसंद है

डेनिम वियर में सैफ अली खान, करीना कपूर और तैमूर खान का स्टाइलिश लुक
सैफ, करीना और तैमूर शहर में हुए स्पॉट

हम सब जानते हैं, कि वेस्टर्न वियर में सबसे ज़्यादा ट्रेंड अलग-अलग जीन्स का चलता है. साथ ही हम सबको ही जीन्स पहनना बेहद पसंद है, क्योंकि वह हम किसी भी टॉप या कुर्ते के साथ कैरी कर सकते हैं. बिल्कुल हमारी तरह बॉलीवुड में कुछ स्टाइलिश सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्हें जीन्स पहनना बहुत पसंद है. हम बात कर रहे हैं, करीना कपूर, उनके पति सैफ अली खान और उनके बेटे तैमूर खान की. यह स्टार परिवार हाल ही में कुछ समय के लिए पटौदी की यात्रा के लिए शहर से बाहर गया था. साथ ही करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. 

tgch001g

सैफ, करीना और तैमूर शहर में नज़र आए 

करीना कपूर ने एक व्हाइट टैंक टॉप पहना था, साथ ही इस टॉप को ओर भी स्टाइलिश बनाने के लिए, उन्होंने इस टॉप पर व्हाइट ओपन शर्ट कैरी की. करीना ने इसे स्ट्रेट लेग्ड जीन्स के साथ पेयर किया, जिसमें ऊपर की तरफ डिस्ट्रेसिंग और पैचवर्क डिटेलिंग थी. एक्सेसरीज़ के लिए, उन्होंने टैन ब्लॉक स्टाइल हील्स की एक जोड़ी के साथ इस लुक को न्यूट्रल रखा और हाथ में एक Taupe toned Hermes बैग कैरी किया. जो उस आउटफिट पर काफी जच रहा था. सनग्लासेस और रेड पाउट के साथ करीना ने अपने बालों को एक पोनीटेल में टाई कर-कर अपना यह स्टाइलिश लुक कम्पलीट किया. 

3vfhque8

स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आएं सैफ, करीना और तैमूर

जब करीना कपूर इतनी खूबसूरत लग रही थीं, तो भला सैफ अली खान और तैमूर खान कैसे पीछे रहे सकते थे. सैफ ने डार्क ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी थी और इससे डेनिम जीन्स के साथ पेयर किया. सैफ ने इस पूरे आउटफिट के साथ हील बेज लोफर्स पहने, जो इस आउटफिट को ओर भी अट्रैक्टिव बना रहे थे. येलो टिंटेड सनग्लासेस में वह काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं अगर बात तैमूर की हो, तो वह सबसे क्यूट लग रहे थे. उन्होंने डेनिम जीन्स के साथ गिंगम प्रिंटेड पिंक शर्ट पहनी थी. साथ ही इस आउटफिट को ओर भी स्टाइलिश बनाने के लिए, उन्होंने पोलो की Ralph Lauren ब्लू कैप ओर स्नीकर्स कैरी किए. यह स्टाइलिश फैमिली हमेशा किसी न किसी नए अंदाज़ में ही स्पॉट होती है. साथ ही इन्हे देख कर ऐसा लगता है कि, इन्हे ट्रैवलिंग के दौरान डेनिम्स पहनना बेहद पसंद है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: