विज्ञापन

जब एक ही छत के नीचे शाहिद के साथ करीना और सैफ के साथ रोजा हुई थी स्पॉट, दोनों अपने अपने पार्टनर्स के साथ दिखे थे खुश

ब्रेकअप से पहले शाहिद को करीना संग और सैफ को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रोजा के साथ एक ही छत के नीचे स्पॉट किया गया था.

जब एक ही छत के नीचे शाहिद के साथ करीना और सैफ के साथ रोजा हुई थी स्पॉट, दोनों अपने अपने पार्टनर्स के साथ दिखे थे खुश
एक ही छत के नीचे शाहिद संग करीना और गर्लफ्रेंड संग सैफ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में स्टार्स के बीच पर्सनल रिश्ते बनना और फिर उनका बिगड़ना कोई नई बात नहीं है. मायानगरी की इस सितारों की दुनिया में अफेयर, प्यार, ब्रेकअप, शादी और तलाक बेहद आम बात है. सिने जगत में बहुत कम स्टार्स हैं, जिन्हें प्यार नसीब हुआ है और जिन्हें नहीं हुआ, उन्होंने मूव ऑन कर नया साथी ढूंढ शादी रचा ली. इस कड़ी में शामिल हैं, बॉलीवुड के वो दो एक्स स्टार कपल जो आज किसी से और से शादी कर अपनी-अपनी लाइफ में खुशी-खुशी जी रहे हैं. दरअसल, बात कर रहे हैं सैफ अली खान और शाहिद कपूर और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की.

सैफ-शाहिद एक्स संग एक छत के नीचे

साल 2006 में हुए 13वें वार्षिक स्टार स्क्रीन अवार्ड शो में शाहिद कपूर को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर खान और दूसरी तरफ सैफ अली खान को अपनी विदेशी एक्स गर्लफ्रेंड रोजा के साथ एक ही छत के नीचे देखा गया था.  इस वीडियो में आप देख सकते हैं करीना और शाहिद एक साथ और सैफ-रोजा साथ में बैठे हुए हैं. इस दौरान तक सैफ-करीना के बीच कोई अफेयर नहीं था, लेकिन साल 2007 में शाहिद और करीना की राहे अलग होने लगी थी. साल 2007 में शाहिद-करीना की जोड़ी ने हिट फिल्म जब वी मेट दी थी और इसके बाद इस जोड़ी को फिर कभी साथ में पर्दे पर  इश्क फरमाते नहीं देखा गया था.
 

दोनों कपल की राहे हुईं अलग

करीना कपूर खान ने कुर्बान और टश्न जैसी फिल्म में सैफ के साथ काम किया था और इस दौरान वह एक्टर के करीब आईं. साल 2012 में करीना ने सैफ से शादी रचा ली. करीना की शादी के 3 साल बाद शाहिद ने भी नॉन-एक्ट्रेस गर्ल मीरा राजपूत को अपनी पत्नी बना लिया. आज दोनों के दो-दो बच्चे हैं. वहीं, इस वीडियो की बात करते हैं जिसमें रानी मुखर्जी को फिल्म कभी अलविदा ना कहना के लिए बेस्ट जोड़ी (शाहरुख-रानी) का अवार्ड लेते देखा जा रहा है. इस वीडियो में काजोल भी हैं, जो कि सेलेब्स फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग नजर आ रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: