विज्ञापन
This Article is From May 02, 2025

सैफ अली खान ने तैमूर को दिखाई आदिपुरुष तो मांगनी पड़ी माफी, कुछ ऐसा था छोटे मियां का रिएक्शन

सैफ जयदीप के साथ अपनी हालिया फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' के प्रमोशन में बिजी हैं और वे दोनों नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के लिए साथ बैठे. जयदीप जर्नलिस्ट के रोल में नजर आए और सैफ से पूछा कि क्या उनके बच्चे उनकी कोई फिल्म देखते हैं.

सैफ अली खान ने तैमूर को दिखाई आदिपुरुष तो मांगनी पड़ी माफी, कुछ ऐसा था छोटे मियां का रिएक्शन
सैफ अली खान ने क्यों कहा सॉरी?
Social Media
नई दिल्ली:

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर ने हाल ही में अपने पापा की फिल्म आदिपुरुष देखी. हालांकि नौ साल के तैमूर को यह फिल्म पसंद नहीं आई. हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ से उनके ज्वेल थीफ को-स्टार जयदीप अहलावत ने पूछा कि क्या उनके बच्चे उनकी कोई फिल्म देखते हैं और इस पर सैफ ने यह कहा.

आदिपुरुष देखने के बाद तैमूर का रिएक्शन

सैफ जयदीप के साथ अपनी हालिया फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' के प्रमोशन में बिजी हैं और वे दोनों नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के लिए साथ बैठे. जयदीप जर्नलिस्ट के रोल में नजर आए और सैफ से पूछा कि क्या उनके बच्चे उनकी कोई फिल्म देखते हैं. सैफ ने कहा, "मैंने हाल ही में उन्हें आदिपुरुष दिखाई. फिर, कुछ देर बाद, उन्होंने मुझे देखना शुरू किया. तो मैंने कहा 'हां, सॉरी'. 

उन्होंने कहा, "कोई बात नहीं,उन्होंने मुझे माफ कर दिया." आदिपुरुष, जिसमें प्रभास और कृति सेनॉन भी थे, को रामायण महाकाव्य की शानदार रीटेलिंग के रूप में पेश किया गया था, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. डायरेक्शन ओम राउत की हाई बजट वाली फिल्म को घटिया VFX, औसत दर्जे के डायलॉग और नीरस स्टोरीबोर्ड के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसने दर्शकों को निराश किया.

'क्या तैमूर और जेह समझते हैं कि उनके माता-पिता सुपरस्टार हैं?'

जयदीप ने सैफ से पूछा कि क्या उनके बच्चे तैमूर और जेह समझते हैं कि उनके माता-पिता इंडस्ट्री में सुपरस्टार हैं और सैफ ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है और उन्होंने तैमूर के स्कूल प्ले करने के बारे में एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

सैफ ने कहा, "मुझे नहीं पता. तैमूर स्कूल में एक प्ले कर रहा था और उसने कहा 'मुझे बहुत डर लगता है अब्बा. मैं लोगों के सामने डायलॉग नहीं बोल सकता' और किसी ने कहा, 'लेकिन आप बहुत ग्रेट हैं, आप बहुत सारे डायलॉग बोलते हैं, मुझे नहीं पता कि आप ये सभी डायलॉग कैसे सीख लेते हैं' मुझे लगता है कि वह बड़े होने के बाद से ही इसका आदी हो गया है और मुझे उम्मीद है कि उसे एहसास होगा कि हम काफी विनम्र और सामान्य लोग हैं. यह एक प्यारा काम है और आपको खुद को बहुत सीरियसली नहीं लेना चाहिए."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com