विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए गुलाबजल में मिलाकर लगा लें यह चीज, ये 4 नुस्खे भी आएंगे आपके काम

Split Ends Home Remedies: अनेक लड़कियां दोमुंहे बालों की दिक्कत से परेशान रहती हैं. अगर आपके बाल भी दोमुंहे हैं तो यहां दिए गए घरेलू उपाय आपके बेहद काम आएंगे. 

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए गुलाबजल में मिलाकर लगा लें यह चीज, ये 4 नुस्खे भी आएंगे आपके काम
Split Ends Treatment: इस तरह मिलेगा दोमुंहे बालों से छुटकारा. 

Hair Care: बालों की एक बेहद आम समस्या है बालों का दोमुंहे हो जाना. दोमुंहे बाल दोतरफा उगते हैं जिससे बालों के सिरे रूखे, सूखे और बेजान हो जाते हैं. आमतौर पर बालों को बहुत ज्यादा धोने, एक्सेस हीट, सही तरह से तेल ना लगाने, केमिकल ट्रीटमेंट्स लेने या फिर जरूरत से ज्यादा हेयर स्टाइलिंग टूल्स और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने पर बाल दोमुंहे (Split Ends) हो जाते हैं. कई लड़कियों को इन दोमुंहे बालों को दूर करने के लिए बालों को कटवाना या ट्रिम कराना पड़ता है. लेकिन, बिना बाल कटवाए भी दोमुंहे बालों की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है. जानिए दोमुंहे बालों से निजात पाने के लिए गुलाबजल (Rose Water) का इस्तेमाल कैसे करें और कौन-कौनसे घरेलू नुस्खे इन स्पलिट एंड्स को हटाने में मदद करते हैं. 

बालों पर कमाल का असर दिखाता है यह एक फूल, जान लीजिए Long Hair के लिए इस्तेमाल करने का तरीका


दोमुंहे बालों के घरेलू उपाय | Split Ends Home Remedies 

गुलाबजल 


दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच गुलाबजल में बराबर मात्रा में ऑलिव ऑयल और शहद मिला लें. इस मिश्रण को हल्के हाथों से बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं. इसके बाद गर्म पानी में तौलिया डुबोकर निचौड़ लें और 10 से 15 मिनट सिर पर बांध लें. आखिर में बालों को धो लें. ये ट्रीटमेंट दोमुंहे बाल दूर करने में असरदार है. 

अंडा

अंडे के पीले भाग को दोमुंहे बालों पर लगाया जा सकता है. अंडे के पीले भाग (Egg Yolk) को लेकर इसमें ऑलिव ऑयल और शहद मिला लें. इसे बालों पर 30 से 40 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. यह नुस्खा बालों के रूखेपन को भी दूर करता है. 

पपीता 


पका पीपता बालों को नमी देने का काम करता है. यह दोमुंहे बालों से निजात दिलाने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इसके लिए दही में पके पपीते का गूदा मिलाएं और पेस्ट तैयार करें. इसे हेयर मास्क (Hair Mask) को बालों पर अच्छी तरह लगाकर रखें. तकरीबन आधे घंटे बाद सिर धो लें. 

नालियल का तेल 


बालों की अनेक दिक्कतों को दूर करने के लिए नारियल के तेल (Coconut Oil) का इस्तेमाल किया जाता है. दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल को हल्का गर्म कर लें. इसे बालों के सिरों पर खासतौर से अच्छे से लगाएं और 1 से 2 घंटे रखने के बाद सिर धो लें. आप चाहें तो रातभर भी नारियल के तेल को बालों पर लगाकर रख सकती हैं. 

शहद


शहद बालों पर अच्छे कंडीशनर और मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. दोमुंहे बालों के लिए शहद को पानी के साथ मिलाकर लगाएं. 2 चम्मच शहद को 4 कप के बराबर हल्के गर्म पानी में मिलाएं. अब इस पानी से बालों को धोएं. यह बालों से फ्रिजीनेस हटाने के लिए भी अच्छा है. 

नहाने के बाद शरीर पर इन 4 तरह के तेलों को लगाना होता है अच्छा, ड्राई स्किन समेत कई दिक्कतों से मिलता है छुटकारा 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दिवाली 2022: वरुण धवन और नताशा दलाल ने त्‍योहार के लिए चुनी खूबसूरत ड्रेस 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com