विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2018

झरने, हिमालय पर्वत, हरियाली और सुकून से भरा है देहरादून में मौजूद 'चकारता'

देहरादून में एक जगह है चकारता. समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह देहरादून से 98 किलोमीटर दूर है.

झरने, हिमालय पर्वत, हरियाली और सुकून से भरा है देहरादून में मौजूद 'चकारता'
चकारता में जरूर देखें ये 5 जगहें
नई दिल्ली:

वीकेंड को शानदार बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है आस-पास की हॉलिडे डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर करना. लेकिन ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम होता कि आखिर ऐसी कौन-सी जगहें हैं जहां 2 दिन छुट्टियां भी शांति से बिताई जा सकती है. क्योंकि देहरादून, राजस्थान और हिमाचल टूरिस्टों से भरा रहता है, लेकिन आज भी इन्हीं शहरों में ऐसी जगहें हैं जो बहुत खूबसूरत है और वहां भीड़ भी कम होती है. 

मनाली में करना है फुल एन्जॉय, तो ना भूलें ये 9 काम

देहरादून में एक जगह है चकारता. समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह देहरादून से 98 किलोमीटर दूर है. जिन लोगों को शांति और सुकून से अपनी छुट्टियां बिताने की कोई जगह चाहिए हो तो चकारता उनके लिए सबसे बढ़िया है. लेकिन यहां सभी जगहों पर फोटों खींचने पर पाबंदी है, क्योंकि फिलहाल यहां सेना के जवानों को कमांडों की ट्रैनिंग दी जाती है. 

बिहार जाकर इन 5 जगहों को नहीं देखा तो आपने कुछ नहीं देखा

अगर आप चकारता जाएं तो इन 5 जगहों को देखना ना भूलें.

1. टाइगर फॉल
एक छोटे से तलाब में ऊपर से गिरते हुए पानी का खूबसूरत नजारा ही कुछ और है. साथ में मौजूद हरे-भरे पेड़-पौधे इस नजारे को और भी खूबसूरत बना देते हैं. यह झरना समुद्र तल से 1395 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. 

2. देव वन
यह जगह कितनी शानदार है इसका सबूत है समुद्र तल से 9500 फीट ऊंचे इस वन से हिमालय के पर्वतों का दिखाई देना. यह वन चकराता से 16 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं.

कर्नाटक में जरूर लें इन 5 मशहूर चीज़ों का मज़ा

3. रामताल गार्डन
अगर फैमिली के साथ चकराता जाएं और पिकनिक मनाने के लिए खास जगह की तलाश में हो तो रामताल गार्डन आपके लिए परफेक्ट है. 

4. लाखमंडल
महाभारत में इस जगह का संबंध बताया जाता है. लोगों में मान्यता है कि पांडवों ने यहां आकर विश्राम किया था. इसी वजह से इस जगह के आस-पास पांडवों, परशुराम और केदार को समर्पित कई मंदिर मौजूद हैं. 

5. चकारता के बाज़ार
यहां आपको लोकल मार्केट में मौजूद कई चीज़ें मिल जाएंगी. वहां के कपड़े, जूलरी, खाना और घर को सजाने के समाना. मार्केट काफी बड़ी नहीं होगी लेकिन आप यहां जाकर चकारता का मज़ा ले सकते हैं. 

सुहाना खान का रेड 'HOT' अवतार, लंदन में कुछ ऐसे मना रही हैं छुट्टियां

 

चकराता कैसे पहुंचे?

सबसे नजदीक जौली ग्रैंट एयरपोर्ट है जो कि चकारता से 123 किलोमीटर दूर है. यहां से उतर कर चकारता के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं. वहीं ट्रेन से जाने वाले देहरादूर रेलवे स्टेशन पर उतरकर बस या टैक्सी लें. रोड से जाने वाले देहरादून से नेशनल हाइवे 72 से हरबर्टपुर, नेशनल हाइवे 123 से कालसी और वहां से चकराता पहुंचे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: