Operation Sindoor, India Airstrike Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान से ऑपरेशन सिंदूर से ले लिया है. सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की अलग-अलग जगहों पर 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जो सफल रहा. जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है. ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं. लाहौर से थोड़ी दूरी पर स्थित मुरीदके, एक विशाल ‘मरकज़' यानी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का अड्डा है और बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा- न्याय हुआ, जय हिंद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस हमले को युद्ध की कार्रवाई करार दिया और कहा कि उनके देश को करारा जवाब देने का अधिकार है.हमारे सशस्त्र बल जानते हैं कि कैसे जवाब देना है. पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपेशन सिंदूर पर‘भारत माता की जय' कहा जबकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत ‘जय हिंद' और ‘जय हिंद की सेना' के साथ किया.
Here are the LIVE Updates on Operation Sindoor, India Air Strike on Pakistan:
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया.
Video : Graphics से समझिए OPERATION SINDOOR की पूरी Timeline
Operation Sindoor लाइव अपडेट्स के लिए एनडीटीवी के साथ जुड़े रहें.
आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई को मुस्लिम धर्म गुरुओं ने सराहा
मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश के लोगों को ऐसी कार्रवाई का इंतजार था और इससे आतंकवादियों के हौसले जरूर पस्त होंगे. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य और इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया जाना एक स्वागत योग्य कार्रवाई है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरे दिन भी की गोलीबारी, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब
ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे की कार्रवाई की जा रही है. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भी जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में गोलीबारी की है. पाकिस्तान ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी की है. कुपवाड़ा के करनाह इलाके में गोलीबारी की गई है. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
अमृतसर प्रशासन ने फिर किया ब्लैकआउट, लोगों से लाइट बंद रखने की अपील
अमृतसर जिला प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए फिर से ब्लैकआउट की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही लोगों से घरों में रहने और बाहर की लाइटें बंद रखने की अपील की है. साथ ही लोगों से कहा है कि वे एकत्रित नहीं हों और घबराएं नहीं.
Punjab | Taking utmost caution, Amritsar district administration has again started the blackout process. Please stay at home, do not panic and do not gather outside your houses; keep the outside lights switched off: Amritsar DPRO
— ANI (@ANI) May 7, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर यूक्रेन ने जारी किया बयान, संयम बनाए रखने की अपील
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर एक बयान जारी कर कहा कि हम दोनों पक्षों से संयम बनाए रखने और सार्थक कूटनीतिक जुड़ाव को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हैं.
#OperationSindoor | The Ministry of Foreign Affairs of Ukraine releases a statement over the escalation of tensions between India and Pakistan.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
"At the background of the escalation of situation between India and Pakistan, we call on both parties to maintain composure and pursue… pic.twitter.com/KnQtPDBRHL
सिंगापुर ने अपने देशवासियों के लिए जारी की एडवायजरी
सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के बीच अस्थिर सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सिंगापुर के लोगों को सलाह दी है कि वे भारत में जम्मू और कश्मीर और पाकिस्तान की सभी गैर-गैर जरूरी यात्राएं टाल दें. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यात्रियों को विशेष रूप से पाकिस्तान और भारत के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में सावधानी बरतनी चाहिए.
#OperationSindoor | The Ministry of Foreign Affairs, Singapore - In view of the volatile security situation between India and Pakistan, Singaporeans are advised to defer all non-essential travel to Jammu & Kashmir in India, and to Pakistan. Travellers should exercise precaution,… pic.twitter.com/MgxRz2YGws
— ANI (@ANI) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर जरूरी था: शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि यह एक शानदार नाम है. उन्होंने इस नाम की तुलना पहलगाम आतंकी हमले के दौरान अपने पति को गंवाने के बाद आई एक महिला की छवि से की है. साथ ही कहा कि यही कारण है कि ऑपरेशन सिंदूर जरूरी था. यह तथ्य है कि सिंदूर खून से लाल है, यह भी एक संदेश देता है, जिसने भी इसके बारे में सोचा है, शाबाश.
Clever, esp given the government’s penchant for creative acronyms!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 7, 2025
But jokes apart, #OperationSindoor is a brilliant name. It evokes the image, seared into our national consciousness, of the newly-widowed bride, kneeling and weeping by the side of her assassinated husband of six… https://t.co/uaDt1UwHUP
Operation Sindoor LIVE Updates: आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा संदेश दिया- अमित शाह
ऑपरेशन सिंदूर पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है. सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत उचित कार्रवाई की.
ऑपरेशन सिंदूर को सटीक जगह और सटीक निशाने के साथ दिया अंजाम
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. अगर पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई होती है तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा. सटीक जगह और सटीक निशाने के साथ दिया ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. पक्की खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन किया गया.
Operation Sindoor LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले ऋषि सुनक- भारत का हमला करना उचित
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले ऋषि सुनक - भारत का हमला करना उचित, आतंकियों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा सकती.
आने वाले दिनों में पाक के आतंकी ठिकानों पर और कार्रवाई संभव : सूत्र
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर दोहरी मार की गई है. जहां एक ओर वायुसेना ने आसमान से जमीन पर मिसाइलें बरसाईं वहीं सेना ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल भी दागीं. भारत ने कई मोर्चों से हमला बोला. सूत्रों ने इशारा किया कि भारत आने वाले दिनों में पाकिस्तान के अन्य आतंकी ठिकानों पर इसी तरह की और भी कार्रवाई कर सकता है. मकसद यह है कि पाकिस्तान को सबक मिले और वह आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने से बाज आए. अगर पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करता है तो भारत भी कड़ा जवाब देगा.
Operation Sindoor LIVE Updates: भारतीय सेना ने बहुत संवेदनशीलता से काम किया- राजनाथ सिंह
ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने बहुत संवेदनशीलता से काम किया. बहुत सटीकता के साथ कार्रवाई की. किसी नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया. केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूम नागरिकों को मारा था. सेना ने शौर्यता का परिचय दिया.
India Air Strike Pak LIVE Updates: भारत की कार्रवाई में करीब 70 से 100 आतंकी मारे गए : सूत्र
ऑपरेशन सिंदूर पर सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि भारत की कार्रवाई में करीब 70 से 100 आतंकी मारे गए. सभी टारगेट को एक साथ हिट किया गया था.
India Air Strike Pak LIVE Updates: आतंकवाद के खिलाफ हम एकजुट हैं : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के दिन से ही सेना और सरकार के साथ एकजुटता के साथ है. हम सरकार की निर्णायक कार्रवाई का समर्थन करते हैं. पाकिस्तान के आंतकियों के लिए एक ही नीति है कि हम एकजुट हैं. सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. देश की एकता और अखंडता के लिए हम खड़े हैं. हम पूरी ताकत से सेना और एकता के लिए समर्थन दे रहे हैं.
Operation Sindoor LIVE Updates: भारतीय सेना पर हमें गर्व : मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस की आपातकालीन बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस देश के वीर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. भारतीय सेना पर हम गर्व करते हैं.
Operation Sindoor LIVE Updates: भारतीय सेना पर हमें गर्व : मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस की आपातकालीन बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस देश के वीर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. भारतीय सेना पर हम गर्व करते हैं.
भारतीय सेना के शौर्य को सलाम!- उद्धव ठाकरे
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर किया गया हमला गर्व की बात है. पहलगाम में 26 महिला बहनों के सिंदूर को मिटाने वाले आतंकवादियों का खात्मा कर सेना ने बदला लिया है. पाकिस्तान के भारत में मौजूद ‘स्लीपर सेल्स’ को खत्म कर आतंकवाद की जड़ से सफाई करना जरूरी है. भारतीय सेना हर प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह दिखा दिया. भारतीय सेना के शौर्य को शिवसेना का सलाम!
India Air Strike LIVE Updates: भूपेश बघेल बोले- ये हमारी सेना का पराक्रम
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि जैसा अपेक्षित था ऑपरेशन सिंदूर में एयरस्ट्राइक की गई. PoK और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले हुए और आतंकवादी मारे गए. इससे हमारी सेना का पराक्रम दिखाई देता है.
Operation Sindoor: त्रिपुरा के CM ने कहा- पीएम मोदी ने जो कहा वो किया
ऑपरेशन सिंदूर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि मैं भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था वही किया है. उन्होंने कहा था कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
Operation Sindoor LIVE Updates: सेना की वजह से हम सुरक्षित है... अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा. "सेना की वजह से हम सुरक्षित हैं."
अमित शाह की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
अमित शाह की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक. इसमें राजस्थान, पंजाब, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी हुए शामिल.
Operation Sindoor LIVE Updates: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की
एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी.
Operation Sindoor LIVE Updates: सरकार ने 8 मई को बुलाई है सर्वदलीय नेताओं की बैठक - किरेन रिजिजू
संसदीय कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 'X' पर पोस्ट किया, "सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में समिति कक्ष: G-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है."
India Air Strike LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे पीएम मोदी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए पहुंचे पीएम मोदी.
India Air Strike LIVE Updates: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों के सीएम, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक बुलाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक बुलाई है. बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी हिस्सा लेंगे.
India Air Strike Pak LIVE Updates: राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें एयर स्ट्राइक की जानकारी देंगे पीएम मोदी
राष्ट्रपति से मिलकर एयर स्ट्राइक की जानकारी देंगे पीएम मोदी.
Operation Sindoor Live Updates: कांग्रेस ने दोपहर 3 बजे पार्टी मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी की तत्काल बैठक बुलाई
कांग्रेस ने आज दोपहर 3 बजे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी की तत्काल बैठक बुलाई है.
India Operation Sindoor LIVE: थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन जाएंगे पीएम मोदी.
थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन जाएंगे पीएम मोदी.
Operation Sindoor LIVE: एयरस्ट्राइक के बाद आज कैबिनेट के हुई बैठक
एयरस्ट्राइक के बाद आज कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में मंत्रियों ने पीएम मोदी को बधाई दी. सेना ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
एयरस्ट्राइक के बाद बदले पाक रक्षा मंत्री के सुर
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के सुर बदल गए हैं. उनका कहना है कि भारत ने नहीं उकसाया तो पाकिस्तान तनाव खत्म करने को तैयार है.
गर्व का पल... ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी
पीएम मोदी को कैबिनेट बैठक में पाकिस्तान में चलए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई. जिसके बाद पीएम ने तीनों सेनाओं की तारीफ करते हुए इसे गर्व का पल बताया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के आधिकारिक आवास से रवाना हुए
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7, एलकेएम से रवाना हुए.
Operation Sindoor Live: आतंकी मसूद अजहर की बहन और बहनोई समेत 10 रिश्तेदारों की एयर स्ट्राइक में मौत
आतंकी मसूद अजहर के बहन और बहनोई समेत 10 रिश्तेदारों की एयर स्ट्राइक में मौत हो गई.
Operation Sindoor LIVE: पीएम मोदी ने तीन देशों का दौरा रद्द किया, करेंगे सीसीएस की बैठक
पीएम मोदी ने तीन देशों क्रोएशिया, नीदरलैंड और नॉर्वे का दौरा रद्द किया और जल्द ही सीसीएस की बैठक करेंगे.
Operation Sindoor LIVE Updates: पहलगाम में पर्यटकों ने भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक की सराहना की
भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओजेके) में नौ आतंकवादी स्थलों पर हमला किए जाने के बाद पहलगाम में पर्यटकों ने भारतीय सेना की सराहना की.
Operation Sindoor LIVE Updates: कर्नल सोफिया कुरैशी ने आतंकी शिविरों के वीडियो भी दिखाए
कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान आतंकी शिविरों के वीडियो भी दिखाए, जिनमें सियालकोट का महमूना जोया कैंप भी शामिल है, जो पाकिस्तान के अंदर 12-18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे बड़े शिविरों में से एक है. यह कठुआ, जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद फैलाने के लिए नियंत्रण केंद्रों में से एक है. इस शिविर ने पठानकोट वायु सेना बेस कैंप पर हमले की योजना बनाई और उसका निर्देशन किया.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Col. Sofiya Qureshi, while addressing the media, presents videos showing destroyed terror camps, including Mehmoona Joya camp, Sialkot, which lies 12-18 km inside Pakistan.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
It's one of the biggest camps of Hizbul Mujahideen. It is one of the… pic.twitter.com/g44j5c1NeH
Operation Sindoor Updates LIVE: यह स्ट्राइक आतंकियों के ज़ेहन में गूंजती रहेगी... 'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्या बोले शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता
Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइ पर विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा, "जब ये आतंकी घटना हुई, तब मीडिया ने मुझसे पूछा था कि आप सरकार से क्या चाहते हैं? मेरा एक सटीक जवाब था कि मुझे भारत सरकार पर भरोसा है और वो अपना काम कर रही है, मेरा जवाब यही था. भारत सरकार ने आज वो काम करके दिखाया".
Operation Sindoor LIVE: अचानकर ड्रोन आए और... पाक का स्थानीय व्यक्ति
पाकिस्तान के मुरीदके में एक स्थानीय व्यक्ति ने भारत के आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का विवरण देते हुए कहा, "चार ड्रोन आए...हर जगह दहशत फैल गई". एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "रात के करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए, और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया...सब कुछ तहस-नहस हो गया."
#WATCH | "4 drones came...panic everywhere", says local in Pakistan's Muridke, giving an eyewitness account of India's Operation Sindoor against terror targets
— ANI (@ANI) May 7, 2025
A local says, "At around 12:45 in the night, first one drone came, followed by three other drones, and they attacked… pic.twitter.com/BUsQ1h31RR
Operation Sindoor LIVE: हममें से कोई युद्ध नहीं चाहता... ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोले उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर: ऑपरेशन सिंदूर के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हममें से कोई भी युद्ध नहीं चाहता... हम चाहते हैं कि स्थिति फिर से सुधरे, लेकिन पहले हमारे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) को अपनी बंदूकें नीचे रखनी होंगी..."
पाकिस्तान के अंदर के इन टारगेट्स पर किया था अटैक
- सर्जल कैंप, सियालकोट: यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से 6 किलोमीटर की दूरी पर है. मार्च 2025 जम्मू-कश्मीर के चार जवानों की जो हत्या की गई थी, उन आतंकियों को इसी जगह पर ट्रेन किया गया था.
- महमूना जाया कैंप, सियालकोट: यह 12 से 18 किलोमीटर आईबी से दूर था, हिजबुल-मुजाहिदीन का बहुत बड़ा कैंप था. यह कठुआ में आतंक फैलाने का केंद्र था. पठानकोट एयरबेस हमला भी यहीं से प्लान किया गया था.
- मरकज तैयबा मुरीदके: यह आईबी से 18 से 25 किलोमीटर दूरी पर है. 2008 के मुंबई हमले के आतंकी भी यहीं से परिशिक्षित हुए थे. अजमल कसाब और डेविड हेडली भी यहां ट्रेन हुए थे.
- मरकज सुभानअल्लाह, भवलपुर: यह इंटरनेशनल बाउंड्री से 100 किलोमीटर दूर है. यह जैश-ए-मोहम्मद का केंद्र था.
एलओसी के नजदीक स्थित इन 5 टारगेट्स के इंफ्रास्ट्रक्चरों पर किया गया अटैक
- सवाईनाला कैंप, मुजफ्फराबाद जो पीओजेके के लाइन ऑफ कंट्रोल से 30 किलोमीटर दूर है, यह लश्कर-ए-तैयबा का ट्रेनिंग सेंटर था.
- सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद, यह जैश-ए-मोहम्मद का स्टेजिंग एरिया है. यह हथियार, विस्फोटर और जरनल सर्वाइविंग ट्रेनिंग का केंद्र भी था.
- गुलपुर कैंप, कोटली: यह एलओसी 30 किलोमीटर दूर था. लश्कर-ए-तैयबा का बेस था, जो रजौरी और पुंछ में सक्रिय था.
- बरमाला कैंप, बिंबर: यह एलओसी से 9 किलोमीटर दूर है. यहां पर हथियार हैंडलिंग, आइडी और जंगल सर्वाइवल केंद्र का प्रशिक्षण दिया जाता था.
- अब्बास कैंप, कोटली: यह एलओसी से 13 किलोमीटर दूर है. लश्कर-ए-तैयबा का फिदाइन यहां तैयार होता था. इसकी कैपेसिटी 15 आतंकियों को ट्रेन करने की थी.
ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आंतकवाद हमले के जवाब में लॉन्च किया गया था
ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आंतकवाद हमले के शिकार मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए लॉन्च किया गया था. इस कार्रवाई में 9 आंतकी लॉकेशन को टारगेट किया गया और उन्हें पूरी तरह से बरबाद किया गया. पाकिस्तान में पिछले 3 दशकों से आतंकी इंफ्रास्टक्चर का निर्माण हो रहा है. इसमें रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग एरिया और लॉन्च पैड शामिल हैं, जो पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में फैले हैं.
भारत ने इस तरह के सीमापार हमलों का जवाब देने और उन्हें रोकने और उनका प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का उपयोग किया
आज सुबह जैसा कि आपको मालूम है, भारत ने इस तरह के सीमापार हमलों का जवाब देने और उन्हें रोकने और उनका प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का उपयोग किया है. यह कार्रवाई नपीतुली, अनुपातिक और जिम्मेदारीपूर्ण है. यह आतंकवाद ही इंफ्रास्ट्रक्चर को समाप्त करने और भारत में भेजे जाने वाले आतंकियों को अक्षम बनाने पर केंद्रित है. आपको पता होगा कि 25 अप्रैल 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस हमले पर एक प्रैस रिलीज जारी किया था, जिसमें आतंकवाद के इस निंदनीय कार्य के अपराधियों, आयोजकों आदि को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया था. भारत की आज की कार्रवाई को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए.
भारत ने दिया पाकिस्तान को जवाब
पहलगाम में हुए इस हमले से जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ भारत के अन्य हिस्सों में भी आक्रोश देखा गया. हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर कुछ कदम उठाए थे, जिसकी घोषणा 23 अप्रैल को की गई थी. इसके बाद यह जरूरी समझा गया कि 22 अप्रैल के इस हमले के अपराधियों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाए. हमलों के एक पखवाड़े के बाद भी पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र या अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कोई स्पष्ट कदम नहीं उठाया है. पाकिस्तान आधारित आतंकवादी मोड्यूल पर हमारी खूफिया निगरानी ने संकेत दिया है कि भारत के विरुद्ध आगे भी हमले हो सकते हैं और इस वजह से इन्हें रोकना और इनसे निपटना बेहद जरूरी समझा गया.
पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए
पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं. रेजिस्टेंस फ्रंट द्वारा किए गए दावे और लश्कर-ए-तयबा से ज्ञात सोशल मीडिया हैंडल द्वारा इसको रीपोस्ट किए जाना इसकी पुष्टी करता है. जश्मदीद गवाहों और अलग-अलग जांच एजेंसियों को उपलब्ध अन्य सूचियों के आधार पर हमलावर की पहचान भी हुई हैं.
एक समूह ने खुद को रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ कहते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली
एक समूह ने खुद को रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ कहते हुए 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. यह समूह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तयबा से जूड़ा है.
अब और नहीं के संदेश के साथ शुरू की गई मीडिया ब्रीफिंग
अब और नहीं के संदेश के साथ शुरू की गई मीडिया ब्रीफिंग. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बर्बरतापूर्ण हमला किया. इसमें भारतीय 25 पर्यटकों और एक नेपाली पर्यटक को मार दिया गया. पहलगाम का हमला बर्बरतापूर्ण था. हत्या के इस तरीके से परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया और उन्हें नसीहत दी गई कि वो वापस जाकर संदेश पहुंचा दें. चूंकि पर्यटन एक बार फिर जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था का आधार बन रहा था और इसका उद्देश्य इसे प्रभावित करना था.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम से बात की, बीएसएप और डीजी से भी किया संपर्क
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से बात की. गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के एलजी और बीएसएफ के डीजी से संपर्क में हैं. उन्होंने डीजी बीएसएफ को सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
कुछ देरी में ऑपरेशन सिंदूर पर होगी मीडिया ब्रीफिंग
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह थोड़ी देर में ऑपरेशन सिंदूर पर करेंगे मीडिया ब्रीफिंग.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम मोदी के आधिकारिक आवास के लिए हुए रवाना
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास 7, एलकेएम के लिए रवाना हुए.
पीएम मोदी ने दिया इस एयरस्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम
पीएम मोदी ने दिया इस एयरस्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम.
पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर हुई गोलीबारी में 10 भारतीय नागरिकों की मौत
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर की गई गोलीबारी में अब तक 10 हिंदुस्तानी नागरिकों की मौत हो गई है, जब्कि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर हमारे जख्मों पर मरहम की तरह... बोले पहलगाम में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के भाई
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के भाई ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेनाओं को धन्यवाद दिया.
Kanpur: Brother of Shubham Dwivedi, who was killed in the Pahalgam attack, on #OperationSindoor, says, "The whole nation is thanking Modi ji and our armed forces. People feel that if someone challenges our country in this manner, we must respond with strength. The entire nation… pic.twitter.com/ntfCuwQYO7
— IANS (@ians_india) May 7, 2025
कानपुर के व्यवसायी शुभम द्विवेदी उन 26 लोगों में से एक हैं जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए थे. 31 वर्षीय शुभम द्विवेदी की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी और वे अपनी पत्नी के साथ कुछ समय के लिए छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे.
"आतंकवाद के खिलाफ तमिलनाडु भारतीय सेना के साथ खड़ा है": एमके स्टालिन
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि तमिलनाडु आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा, "हमारी सेना के साथ, हमारे देश के लिए, तमिलनाडु पूरी तरह से दृढ़ है."
Tamil Nadu stands with the Indian Army against terrorism. With our Army, for our nation. Tamil Nadu stands resolute.#OperationSindoor
— M.K.Stalin (@mkstalin) May 7, 2025
भारत में इजरायल के राजदूत ने ऑपरेशन सिंदूर पर किया भारत का समर्थन
भारत में इजरायल के राजदूत, रियुवेन अजार ने 'एक्स' पर लिखा, "इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उन्हें कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी."
जैसलमेर के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई
जैसलमेर, राजस्थान: अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसा राम ने बताया, "जैसलमेर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है."
ऑपरेशन सिंदूर: विदेश मंत्री ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए."
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले कौस्तुभ गणबोटे के बेटे ने कहा, हम इस तरह की कार्रवाई का ही इंतजार कर रहे थे
#OperationSindoor : कौस्तुभ गणबोटे ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी थी. पुणे में उनके बेटे कुणाल गणबोटे ने कहा, "...हम सभी इस तरह की कार्रवाई का इंतजार कर रहे थे और हमें भारत सरकार से यही उम्मीद है. ऑपरेशन का नाम "सिंदूर" है और मुझे लगता है कि मेरी मां जैसी महिलाओं का सम्मान करने के लिए इसका नाम इस तरह रखा गया है."
भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमले का पहला फुटेज
भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले की पहली फुटेज. देखें -
ऑपरेशन सिंदूर: भारत द्वारा पाकिस्तान पर बमबारी का पहला फुटेज#airstrike #pakistan pic.twitter.com/FiROng6PhN
— NDTV India (@ndtvindia) May 6, 2025
हलगाम हमला बहुत दर्दनाक था... अशोक गहलोत
#WATCH जयपुर: #OperationSindoor पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "पहलगाम हमला बहुत दर्दनाक था...लोग उम्मीद कर रहे थे कि सरकार कोई कार्रवाई करेगी...राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष ने सरकार का समर्थन किया...सरकार सोच-समझकर कदम उठा रही है...अब समय ही बताएगा कि स्थिति क्या मोड़ लेती है...पूरा देश एकजुट है..."
#WATCH जयपुर: #OperationSindoor पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "पहलगाम हमला बहुत दर्दनाक था...लोग उम्मीद कर रहे थे कि सरकार कोई कार्रवाई करेगी...राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष ने सरकार का समर्थन किया...सरकार सोच-समझकर कदम उठा रही है...अब समय ही… pic.twitter.com/eDF2lavegB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
'पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए'
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'एक्स' पर लिखा, "मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो. पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए. जय हिंद!"
'भारतीय सेना की जय हो...'
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में स्थानीय लोगों और भाजपा समर्थकों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद "जय श्री राम", "भारतीय सेना की जय हो" और "नरेंद्र मोदी जिंदाबाद" के नारे लगाए.
Prayagraj, UP: Locals and BJP supporters raise slogans of "Jai Shree Ram," "Praise the Indian Army," and "Narendra Modi Zindabad" following #OperationSindoor pic.twitter.com/Jy66rPsFHw
— IANS (@ians_india) May 7, 2025
पाकिस्तान में इन 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने की एयरस्ट्राइक
- मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर - जैश
- मरकज़ तैयबा, मुरीदके - लश्कर
- सरजल, तेहरा कलां - जेईएम
- महमूना जोया, सियालकोट - एचएम
- मरकज़ अहले हदीस, बरनाला - लश्कर
- मरकज़ अब्बास, कोटली - जैश
- मस्कर राहील शाहिद, कोटली - एचएम
- शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद - लश्कर
- सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद - जेईएम
ऑपरेशान सिंदूर का असदुद्दीन ओवैसी ने किया स्वागत
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का स्वागत किया. एक्स पर एक पोस्ट में ओवैसी ने लिखा, "मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!"
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह ने कही ये बात
राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, "पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने पर्यटकों की हत्या की, लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आज हम सभी भारतीय भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं और हम सब साथ हैं. ऐसे समय में राजस्थान सरकार के मुखिया और मंत्रियों को गुजरात के बजाय राज्य में होना चाहिए."
रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की.
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी का किया धन्यवाद
#PahalgamTerroristAttack में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, "मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी."
भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन का बहुत प्रभावी ढंग से जवाब दिया - रक्षा सूत्र
रक्षा सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन का बहुत प्रभावी ढंग से जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तानी सेना द्वारा तोपों का इस्तेमाल किया गया. भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को नुकसान हुआ है.
भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात कर दी स्थिति की जानकारी
सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस शामिल हैं.
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति ने ऑपरेशन सिंदूर पर कही ये बात
पुणे: #OperationSindoor पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा, "आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों के सिंदूर मिटाए, उसके बाद यह करारा जवाब है. इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं..."
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में स्कूल और कॉलेज किए गए बंद
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. कुपवाड़ा, बारामूला और गुरेज आदि हिस्सों में आज के लिए स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है.
ऑपरेशन सिंदूर पर सुबह 10 बजे होगी मीडिया ब्रीफिंग
सूत्रों के मुताबिक बुधवार तड़के भारत द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक को लेकर सुबह 10 बजे मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी.
पठानकोट में 72 घंटों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
एयरस्ट्राइक के बाद पठानकोट में हाई अलर्ट है और इसी के चलते सभी स्कूलों को 72 घंटों तक बंद कर दिया गया है.
अमृतसर, पठानकोट एयरपोर्ट को बंद कराया गया.
एयरस्ट्राइक के बाद अमृतसर और पठानकोट एयरपोर्ट को कराया गया बंद. एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला गया.
पाकिस्तानी सेना की अंधाधुंध गोलीबारी में तीन नागरिक मारे गए
रक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कल रात जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना की अंधाधुंध गोलीबारी में तीन नागरिक मारे गए.
भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है: ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास
अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है. भारत के पास पहलगाम हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की संलिप्तता के बारे में विश्वसनीय सुराग और तकनीकी जानकारी है.
कतर एयरवेज ने पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित की
कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं.
India Attack 0n Pakistan: सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे:सूत्र
सूत्रों ने बताया कि सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे. भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने के लिए स्थानों का चयन किया था.
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी, मां-बेटी घायल
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार तड़के जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों पर भारी मोर्टार गोलाबारी की. अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक घर पर हमला होने से एक महिला और उसकी बेटी घायल हो गईं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
श्रीनगर में आज सुबह तड़के हेलीकॉप्टर से पेट्रोलिंग
एयर स्ट्राइक बाद भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है. आज सुबह तड़के श्रीनगर में हेलीकॉप्टर से पेट्रोलिंग की जा रही है.
पाकिस्तान के 35 किलोमीटर घुसकर की गई एयर स्ट्राइक
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. चार ठिकाने पाकिस्तान के अंदर हैं, जबकि पांच पाक अधिकृत कश्मीर में हैं.
नौ ठिकाने इस प्रकार हैं:
बहावलपुर: पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर
मुरीदके: पाकिस्तान के अंदर 30 किलोमीटर
गुलपुर: पाकिस्तान के अंदर 35 किलोमीटर
सवाई कैंप: पाकिस्तान के अंदर 30 किलोमीटर
बिलाल कैंप: दूरी निर्दिष्ट नहीं
कोटली कैंप: पीओके के अंदर 15 किलोमीटर
बरनाला कैंप: पीओके के अंदर 10 किलोमीटर
सरजाल कैंप: पीओके के अंदर 8 किलोमीटर
मेहमूना कैंप: पीओके के अंदर 15 किलोमीटर
भारत की एयर स्ट्राइक से दहल गया पाकिस्तान, 9 आतंकी ठिकाने तबाह, पढ़े 10 बड़े अपडेट्स
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक से दिया है. बुधवार देर रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बना. सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर को थल और वायु सेना ने मिलकर अंजाम दिया और रात 01.44 बजे पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की.
ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे पीएम मोदी
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. सभी नौ ठिकानों पर हमला सफल रहा.
'पीओके हमारा है और हम इसे लेंगे'
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने कहा कि भारत ने यह कर दिखाया है. नौ जगहों को निशाना बनाया गया है. यह हवाई और तोपखाने से किया गया मिला-जुला हमला है. पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा, और वे भी कहानियां बनाना शुरू कर देंगे. हमें सुबह तक सारी जानकारी मिल जाएगी. हमें एक बात याद रखनी चाहिए- पीओके पर कब्ज़ा करने के लिए सिर्फ़ हमला ही एकमात्र उपाय नहीं है, हमें धीरे-धीरे इस पर कब्ज़ा करना शुरू करना होगा. पीओके हमारा है और हम इसे लेंगे.
जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों पर हमला
भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था.
LoC पर पाकिस्तान कर रहा भारी गोलाबारी
#WATCH | #OperationSindoor | Heavy exchange of artillery fire at LoC in J&K (exact location not being disclosed). pic.twitter.com/qqd7Z1A8tU
— ANI (@ANI) May 6, 2025
Operation Sindoor: हिमंत बिस्वा सरमा का रिएक्शन
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा और "जय हिंद" लिखा.
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
Operation Sindoor Live: स्मृति ईरानी का रिएक्शन
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर भारतीय सेना की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,"जय हिंद की सेना."
जय हिंद की सेना! 🇮🇳 pic.twitter.com/wmyOFJbTtv
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2025
Operation Sindoor: पीयूष गोयल का ट्वीट
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार सुबह पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में नौ आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिन्दूर' की सराहना की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. एक्स पर एक पोस्ट में गोयल ने लिखा, "भारत माता की जय."
भारत माता की जय 🇮🇳 #OperationSindoor pic.twitter.com/Gp3qfIne9F
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 6, 2025
Operation Sindoor Live: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का आया रिेक्शन
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों पर भारतीय मिसाइल हमलों को "युद्ध की कार्रवाई" करार दिया. शरीफ ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में पांच जगहों पर हमले किये हैं. उन्होंने कहा, ''दुश्मन को उसके नापाक मकसद में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.'' उन्होंने कहा कि पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ है.
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान "पूरी ताकत से" जवाब देगा. आसिफ ने जियो न्यूज को बताया,"हम पूरी ताकत से जवाब देंगे. हम इस कर्ज का भुगतान उसी तरह करेंगे जैसे इस तरह का कर्ज चुकाया जाता है."
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया गतिशील और कूटनीतिक दोनों होगी और भारतीय हमले का जवाब देने में ज्यादा समय नहीं लगेगा उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के लिए यह सत्यापित करने के लिए सभी स्थान खुले हैं कि क्या उन्होंने आतंकवादियों के शिविरों या नागरिकों को निशाना बनाया है."
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत की ओर से दागी गई मिसाइलों ने पीओके के कोटली और मुजफ्फराबाद और पंजाब प्रांत के बहावलपुर को निशाना बनाया. चौधरी ने कहा कि मिसाइल हमलों में तीन पाकिस्तानी मारे गए और 12 घायल हो गए. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि भारतीय हमलों ने पीओके के कोटली, मुजफ्फराबाद और बाग में पांच स्थानों और पंजाब के बहावलपुर और मुरीदके इलाकों को निशाना बनाया.
सेना के प्रवक्ता ने एआरवाई न्यूज चैनल को बताया कि भारत ने बहावलपुर के अहमद पूर्वी इलाके में सुभानुल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए. उन्होंने कहा, "हमला भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से किया गया था." उन्होंने कहा, "मैं इसे स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं: पाकिस्तान अपनी पसंद के समय और स्थान पर इसका जवाब देगा. यह जघन्य उकसावे अनुत्तरित नहीं रहेगा."
उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस हमले से भारत को जो 'अस्थायी खुशी' मिली है, उसे स्थायी दुख से बदल दिया जाएगा.
पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को सभी हवाई यातायात के लिए 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों से कहा था कि सशस्त्र बलों को हमले के लिए भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की "पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता" है.
कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर पाक सैनिकों द्वारा भारी गोलाबारी
भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले शुरू करने के दो घंटे से भी कम समय के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार तड़के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में नियंत्रण रेखा पर भारी सीमा पार से गोलाबारी की है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा की ओर तीव्र गोलाबारी करके संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तानी गोलाबारी का बराबर जवाब दे रही है.
अधिकारियों ने बताया कि करनाह के निवासियों ने भूमिगत बंकरों में शरण ले रखी है. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों सेनाओं के बीच बातचीत जारी थी. भारतीय सेना ने देर रात 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा,"कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी." इसमें कहा गया, "किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्य के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है."
क्या बोली भारतीय सेना
भारतीय सेना ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में उसने पाकिस्तान के अंदर नौ स्थानों पर हमला किया है. सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा,"कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी."
भारतीय सेना ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "न्याय हुआ. जय हिंद." सेना ने प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा,"कुल मिलाकर, नौ (9) साइटों को निशाना बनाया गया है. हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और गैर-आक्रामक प्रकृति की है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन की विधि में काफी संयम दिखाया है."
इसमें कहा गया है कि ये कदम पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. सेना ने कहा, "हम इस प्रतिबद्धता पर कायम हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. आज बाद में 'ऑपरेशन सिन्दूर' पर एक विस्तृत ब्रीफिंग होगी."
इस बीच, पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भी अपने देश पर हमले की पुष्टि की. पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि की,"भारत की ओर से कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद पर मिसाइल हमले किए गए. यह हमले कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच हुए हैं."
Operation Sindoor Live Updates:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,"हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल के दरवाजे में अंदर आ रहे थे. बस इसके बारे में सुना. मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है, बीते कुछ दिनों में जो हुआ है. वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. वे कई, कई दशकों से लड़ रहे हैं. और सदियों से, वास्तव में, अगर आप इसके बारे में सोचते हैं. मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा."
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प बोले- मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा
At least three people were killed and 12 people were injured after India fired several missiles at what it called "terrorist infrastructure" in Pakistan.
— ABC News (@ABC) May 6, 2025
"I hope it ends very quickly," Pres. Trump said in the Oval Office, calling the conflict "a shame." https://t.co/CA2sqAVPx2 pic.twitter.com/ZZCVo5N6rI
Operation Sindoor: ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना का पोस्ट
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
किरण रिजिजू का रिएक्शन
#OperationSindoor #JaiHind 🇮🇳 pic.twitter.com/tmyBe4fPIB
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 6, 2025
Operation Sindoor Live: पाकिस्तान बोला- भारत ने हमला किया
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को पुष्टि की कि भारतीय मिसाइल हमलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर तीन स्थानों - मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद पूर्वी क्षेत्र को निशाना बनाया.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के अनुसार, हमलों में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए.
देर रात प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डीजी आईएसपीआर ने कहा, 'अब से कुछ समय पहले, भारत ने बहवलपुर के अहमद पूर्वी इलाके में सुभानुल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए.'
उन्होंने पुष्टि की कि पाकिस्तान वायु सेना ने जवाब में जेट विमानों को तैनात किया था. "हमारे वायु सेना के सभी जेट हवाई हैं. यह हमला भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से किया गया था."
किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया : रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय ने कहा है, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है."