विज्ञापन

रईस और घमंडी पिता के रूप में मशहूर हुए इस एक्टर का है कपूर फैमिली से गहरा नाता, 70s में शशि कपूर लाए मुंबई तो...

इस एक्टर ने अमीरी से भरे हुए रोल निभाए, कभी ये हीरोइनों का रईस पिता बना तो कई अमीर और घमंडी बिजनेसमैन. लेकिन असल बात ये है कि ये एक्टर असल जिंदगी में भी काफी अमीर था.

रईस और घमंडी पिता के रूप में मशहूर हुए इस एक्टर का है कपूर फैमिली से गहरा नाता, 70s में शशि कपूर लाए मुंबई तो...
रईस और घमंडी पिता के रूप में मशहूर हुए थे पिंचू कपूर
नई दिल्ली:

सत्तर और अस्सी के दशक में ऐसे कई एक्टर आए जो लीड रोल की बजाय तरह तरह के रोल में जम गए. इन्हीं में से एक थे पिंचू कपूर. पिंचू कपूर ने सत्तर और अस्सी के दौर में रईस और सख्त पिता के रोल प्ले करके दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए जगह बना ली. उन्होंने लगभग सभी बड़े सितारों जैसे अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और ऋषि कपूर के साथ काम किया. पिंचू कपूर ने ढेर सारी फिल्में की और हर तरह के रोल निभाए लेकिन उनकी पर्सनालिटी पर रईस पिता और बड़े जज के रोल काफी जंचते थे.

पिंचू कपूर का जन्म रावलपिंडी में हुआ था. कहते हैं कि  उनके रिश्ते कपूर खानदान से थे. जयपुर में पिंचू कपूर काफी ठाठ से रहते थे. उस दौर में उनके पास अपनी फोर्ड कार थी. बंगला गाड़ी और ढेर सारी जायजाद होने के चलते उनकी शख्सियत में अमीरी झलकती थी. एक बार शशि कपूर जयपुर गए तो पिंचू कपूर को मुंबई साथ ले आए.

पिंचू कपूर को देखकर डायरेक्टर को किसी हीरोइन के रईस पिता की याद आ गई. बस फिर क्या था, उन्हें फिल्मों में हीरोइन के रईस और सख्त पिता के रोल मिलने लगे. मुंबई में काम करते हुए पिंचू ने घर खरीदने या किराए पर लेने की बजाय होटल में ठहरना सही समझा, क्योंकि उनके पास पैसों की कमी नहीं थी. उन्होंने अपने करियर के पीक पर ढेर सारी फिल्में की, उनमें कर्ज, कर्म, अवतार, रोटी, खानदान, ईमान, डॉन और धर्म जैसी फिल्में शामिल है.

ये थी आखिरी फिल्म

ऋषि कपूर के साथ उनकी कर्ज फिल्म काफी हिट हुई. इस फिल्म में पिंचू कपूर अनाथ ऋषि कपूर को पालकर स्टार बनाने वाले बिजनेस मैन के रूप में दिखे थे. इसके अलावा ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म बॉबी में भी पिंचू कपूर दिखे थे. डॉन फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका पिंचू कपूर को मिला. वो इस फिल्म में इंटरपोल के ऑफिसर के रूप में दिखे थे. कहते हैं कि डॉन उनकी आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म की शूटिंग के कुछ वक्त बाद उनका निधन हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com