विज्ञापन
This Article is From May 08, 2025

देर रात होने वाली है... PM मोदी ने जब कर दिया था ऑपरेशन सिंदूर का इशारा!

भारत की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे गए हैं.

पीएम मोदी ने जब इशारों-इशारों में दे दिया ऑपरेशन सिंदूर का हिंट
नई दिल्ली:

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 7 मई को पाकिस्तान से संचालित हो रहे कई आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इस एयरस्ट्राइक में 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारतीय सेना ने अपने इस खास ऑपरेशन यानी ऑपरेशन सिंदूर को महज 25 मिनट में ही अंजाम दिया. भारतीय सेना के इस पराक्रम की हर तरफ तारीफ हो रही है.पीएम मोदी ने भी सेना के शौर्य की सराहना की है. खास बात ये है कि पीएम मोदी ने सेना के इस ऑपरेशन को लेकर पहले ही इशारा दे दिया था. 

पीएम मोदी ने 6 मई को एक निजी चैनल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि अब देर रात होने वाली फिर भी आप इतनी बड़ी तादात में यहां मौजूद हैं, ये भी अपने आप में उज्जवल भविष्य की निशानी है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश के विकास और बढ़ती सैन्य ताकत का भी जिक्र किया था.

सुनें पीएम मोदी ने क्या कहा था...

ये वीडियो पॉलिटिकल कीडा से लिया गया है.

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि देश का विकास, देश का संसाधन आखिरी व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचे, लोकतंत्र का असली उद्देश्य यही है और हमारी सरकार यही कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, लेकिन अब भारत का पानी भारत के ही काम आएगा. 

आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारत के एयरस्ट्राइक में 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. इस एयरस्ट्राइक के बाद भारत ने पाकिस्तान को बता दिया था कि 7 मई को सिर्फ और सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है. ऐसे में अगर पाकिस्तान कोई बदले की कार्रवाई करता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. इसके बाद भी पाकिस्तान कोई गुस्ताखी करेगा, इसकी गुंजाइश कम थी, लेकिन भारतीय सेना कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अमृतसर से लेकर असम तक अलर्ट पर है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com