
Kapoor Family: कपूर खानदान अक्सर ही सुर्खियों में किसी ना किसी कारण से बना रहता है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रनबीर कपूर की बेटी राहा के जन्म के बाद से सभी की नजरें कपूर फैमिली की अपडेट्स पर ही टिकी रहती हैं. वहीं, कुछ समय पहले रनबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी फिल्म शमशेरा के प्रोमोशंस के दौरान अपने एक कथन को लेकर चर्चा का विषय बन गए थे जब उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि वे कपूर खानदान के पहले कपूर लड़के थे जिन्होंने 10वीं कक्षा पास की थी. इसके बाद से ही कपूर परिवार में कौन कितना पढ़ा-लिखा है यह जानने के उत्सुकता सभी में बढ़ गई. यहां जानिए रनबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor), करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान समेत किसकी क्वालिफिकेशन क्या है.
एक्सरसाइज के बिना भी हो सकती है पेट की चर्बी कम, अपनाने होंगे ये 15 तरीके फिर फिट दिखेंगे आप
करिश्मा कपूर
कपूर खानदान की यह बिटिया छोटी उम्र से ही बॉलीवुड का हिस्सा बन गई थीं. करिश्मा (Karishma Kapoor) 16 साल की थीं जब उन्होनें फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. बॉलीवुड में करिश्मा ने खूब शोहरत हासिल की लेकिन पढ़ाई में उतनी आगे नहीं निकल सकीं. करिश्मा ने दसवीं क्लास तक ही पढ़ाई की है.

करीना कपूर ने अपनी मीठीबाई कॉलेज में बी.कॉम में एडमिशन लिया था. वकालत में रुचि होने के करीना करिश्मा ने इसके बाद सरकारी कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार पहले साल में ही कॉलेज छोड़ दिया था.

रनबीर कपूर ने 10वीं कक्षा 53 प्रतिशत नंबरों से पास की है. इसके बाद वे एक्टिंग सीखने के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे. अपनी क्वालिफिकेशन का जिक्र उन्होंने हालिया इंटरव्यू में किया था.

नीतू कपूर की बेटी और रनबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों से ज्यादा पढ़ाई की है. रिद्धिमा के पास ब्रिटेन से डिजाइन और मार्केटिंग की स्नाकोत्तर यानी ग्रेजुएशन की डिग्री है.

कपूर खानदान का हिस्सा बन चुकीं आलिया भट्ट ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है लेकिन वे कभी कॉलेज नहीं गईं. 19 साल की उम्र में ही उन्होंने बॉलीवुड में रख दिया था.

बॉलीवुड के इस लेजेंडर एक्टर ने सिर्फ अपनी स्कूली पढ़ाई ही पूरी की है. शशि कपूर भी कभी कॉलेज नहीं गए.

रनबीर कपूर के पिता और स्वर्गीय एक्टर ऋषि कपूर ने ग्रेजुएशन की है. उन्होंने स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद अजमेर के मायो कॉलेज से स्नाकोत्तर की.

बालों को करती हैं घर पर स्ट्रेट तो इन 5 गलतियों को करने से बचें, बिगड़ सकता है Hair टेक्सचर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं