
Dolphin Pose आपकी बाहों को टोन करने का काम बखूबी करेंगी.
Arms tone exercise : वजन को संतुलित रखने के लिए महिला पुरुष दोनों में होड़ लगी हुई है क्योंकि इससे कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. इसलिए आजकल लोग फिटनेस का खास ख्याल रख रहे हैं. लेकिन जब आप अपने वजन को कम करते हैं तो अक्सर बांह की स्किन झूल (exercise for loose skin) जाती है जो दिखने में खराब लगती है. ऐसे में उन्हें टोन करने के लिए कुछ एक्सरसाइज का सहारा लेना चाहिए जो यहां बताई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें
उम्र से पहले ही सफेद होते जा रहे हैं बाल तो इस तेल को लगाना कर दीजिए शुरू, प्राकृतिक रूप से काले होने लगेंगे Grey Hair
आलू से बनने वाले ये 5 फेस पैक्स चांद सा चमका देंगे चेहरा, Potato Face Pack बनाकर लगा लीजिए आप भी
मोटापा कम और कैलोरी बर्न करती हैं ये 5 एक्सरसाइज, रोजाना करेंगे तो दिखने लगेगा शरीर पर तेजी से असर
आर्म्स टोन करने के लिए एक्सरसाइज
- अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन टाइट रहे वेट लॉस करने के बाद भी तो स्विमिंग को रूटीन बना लीजिए. इससे आपकी आर्म्स की मसल्स झूलेंगी नहीं बल्कि कसावट बनी रहेगी.
- पुश अप होल्ड एक्सरसाइज से भी आप अपने बांहों की झूली हुई स्किन को टोन कर सकती हैं. इसके अलावा आप ओवरहेड ट्राइसेप्स को भी कर सकती हैं.
- डॉल्फिन पोज भी आप कर सकती हैं. ये भी आपकी बाहों को टोन करने का काम बखूबी करेंगी. यह एक्सरसाइज उम्रदराज महिलाओं में ढीली बाहों को कसने और टोन करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
- रेजिस्टेंस ट्रेनिंग एक्सरसाइज भी बेस्ट हैं झूली हुई स्किन को टाइट करने के लिए. साथ ही यह मसल्स स्ट्रेंथ एक्सरसाइज है. इसके अलावा रनिंग, जंपिंग भी कर सकती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com