
India Pakistan Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बीच बढ़ा तनाव अब चरम पर पहुंच चुका है. हालात ऐसे हो गए कि दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े नजर आ रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई की देर शाम भारत के कई ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. जिसका भारत ने जवाबी कार्रवाई में माकूल जवाब दिया. भारत के जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन-मिसाइल मार गिराए गए.
गुरुवार शाम पाकिस्तान की ओर भारत के जम्मू से लेकर जैसलमेर तक को निशाना बनाया गया था. लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी कोशिशों को नापाक कर दिया. गुरुवार शाम पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में कई बातें अब साफ हो चुकी है.
1. पाकिस्तान की ओर से करीब 500 ड्रोन आए
गुरुवार शाम पाकिस्तान की ओर से करीब 500 ड्रोन से हमला किया गया था. सियाचिन से लेकर भुज के लखीनाला तक निशाने पर थे. इस दौरान सेना ने पाकिस्तान के करीब 70 ड्रोन को मार गिराए. शुक्रवार को दिन खिलने के बाद भारत के अलग-अलग ठिकानों से पाक के ड्रोन के अवशेष मिले हैं.
Pathankot, Punjab: A drone was found near Karoli village and was immediately taken into custody by the Indian Army. The Army conducted a thorough search of the surrounding area. The situation is under control, and security forces remain on high alert. Further investigation is… pic.twitter.com/aK00m8cLlt
— IANS (@ians_india) May 9, 2025
2. 24 लोकेशन पर हमला, रात 8 से 1.30 बजे तक अटैक
सेना के विश्वसनीय सूत्रों से NDTV को मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से सेना के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी. कुल 24 लोकेशन पर ड्रोन के जरिए हमला किया गया.
पाकिस्तान की ओर से ये हमले रात 8 बजे से लेकर देर रात करीब 1.30 तक होते रहे.
3. टर्की या चीन के बने हुए ड्रोन से किया हमला
पाकिस्तान के ड्रोन अटैक से कही भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. शुक्रवार को भारत के कई जगहों से ड्रोन का मलबा मिला. ज़्यादातर ड्रोन टर्की या चीन के बने हुए थे. सेना के अनुसार ये ड्रोन बहुत असरदार नहीं थे.
Delhi: Gen. (Retd.) Yogee Bahl says, "Since yesterday, Pakistan has been firing drone vapors at us, but our Russian-made defense equipment, the S400, has been successfully neutralizing them, completely eliminating their effectiveness. Although Pakistan has a Chinese system, it is… pic.twitter.com/3btST0Cc80
— IANS (@ians_india) May 9, 2025
4. पाक के ड्रोन अटैक का मकसद पैनिक फैलाना
सेना के भारत के एल 70 गन, जेडयू 23 एमएम बैरल गन और सिल्का गन सिस्टम की मदद से पाक ड्रोन गिराए गए. सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के ड्रोन हमले के पीछे मकसद बस पैनिक फैलाना था. अपना मोरल ग्राउंड को हाई दिखाना था.
5. ज़्यादातर ड्रोन शादी में इस्तेमाल होने वाले जैसे ही थे
पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन अटैक में ज्यादातर ड्रोन शादी में इस्तेमाल होने वाले जैसे ही थे. इसका मकसद यह भी रहा होगा कि सेना के एयर डिफेंस सिस्टम को जानना है ताकि बाद में उसे टारगेट बना सके. ऐसे में भारत लगातार विशेष तैनाती कर रखी है.
6. LOC पर फायरिंग, भारत के जवाबी कार्रवाई से पाक को बड़ा नुकसान
कल शाम को पूरे लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाक की ओर से जबरदस्त गोलाबारी हुई. इस गोलीबारी में उरी में दो लोगों की मौत हुई जबकि 3 लोग घायल हुए. हालांकि कल की तुलना में अब बॉर्डर पर फायरिंग कम हुई है. फिलहाल एलओसी पर हालात स्थिर है लेकिन माहौल तनावपूर्ण है. भारत के जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को खासा नुकसान पहुंचा हैं.
यह भी पढ़ें - 50 ड्रोन, 8 मिसाइलें, 4 फाइटर जेट सब ढेर... हाई अलर्ट के बीच कैसा है राज्यों का हाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं