विज्ञापन

ब्रा खरीदते समय हमेशा साइज को लेकर रहती हैं कंफ्यूज, तो एक म‍िनट में सीख‍िए Bra Size नापने का सही तरीका

How To Measure Bra Size: क्या आप भी ऑनलाइन ब्रा खरीदना चाहती हैं, लेकिन अपने साइज को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं एक मेजर गाइड जिससे आप आसानी से अपने परफेक्ट कप साइज को नाप सकती हैं.

ब्रा खरीदते समय हमेशा साइज को लेकर रहती हैं कंफ्यूज, तो एक म‍िनट में सीख‍िए Bra Size नापने का सही तरीका
How to measure bra size : सही ब्रा साइज किसे माना जाता है?

How To Measure Bra Size: ब्रा एक ऐसा अंडरगारमेंट है, जिसकी जरूरत हर महिला को पड़ती है. लेकिन अधिकतर महिलाएं अपने ब्रा के कप साइज को लेकर कन्फ्यूज होती हैं. खासकर जब ऑनलाइन ब्रा की शॉपिंग करनी हो, तो उन्हें कंफ्यूजन होता है कि आपके लिए कौन सा साइज परफेक्ट रहेगा. ऐसे में आइए आज हम आपको दिखाते हैं, एक वीडियो जिसकी मदद से आप अपने परफेक्ट ब्रा के साइज को मेजर (Bra Size Napne ka Tarika) कर सकते हैं और एकदम परफेक्ट फिटिंग की ब्रा खरीद सकती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ब्रा के साइज को मेजर करने का तरीका (Bra size calculator at home)

इंस्टाग्राम पर surabhi_littlereviews नाम से बने पेज पर एक यूजफुल वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया कि कैसे आप अपनी ब्रा का साइज मेजर कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक इंची टेप चाहिए होगा, अब सबसे पहले इंची टेप से अपनी ब्रा की बेल्ट का साइज लें. इसे एक पेपर पर लिख लें, इसके बाद ब्रेस्ट के ऊपर से इंची टेप को लाकर अपने ब्रेस्ट का साइज लिखें, अब बैंड साइज और ब्रा के साइज को घटा दें, जो भी नंबर आएगा. वह आपका ब्रा साइज है. एग्जांपल के तौर पर आपका ब्रा के बैंड का साइज 32 है और ब्रेस्ट एरिया 36 है, तो 36 में से 32 घटाने पर चार बचता है. 4 इंच यानी कि D, इस तरह से आपके ब्रा का साइज 36D होगा.

ब्रा साइज मेजर गाइड (Bra measurement guide)

1 इंच = A कप
2 इंच = B कप
3 इंच = C कप
4 इंच = D कप
5 इंच = DD/E कप

Latest and Breaking News on NDTV

ब्रा का साइज मेजर करते समय ध्यान रखें ये बातें (Measuring band and cup size)


जब आप अपनी ब्रा का साइज मेजर कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि नाप लेने के दौरान ब्रा नहीं पहनें या बहुत ही हल्के फैब्रिक की ब्रा पहनें. पैडेड ब्रा पहनने से ब्रा का मेजरमेंट सही नहीं आता है. माप लेते समय सांस ना रोकें और टेप को बहुत ढीला या कसकर ना बांधे, हर ब्रांड की फिटिंग थोड़ी अलग हो सकती है, इसलिए उनका साइज चार्ट देखकर ही मेजर करें या फिर खरीदने से पहले इसे ट्राई जरूर करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com