विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

काले दिखने लगे हैं हाथ तो कॉफी का इस तरह कर लें इस्तेमाल, टैनिंग हटाने का रामबाण नुस्खा है Coffee 

Coffee For Tanning: कई कारणों से हाथ काले नजर आ सकते हैं. इस दिक्कत से छुटकारा पाने में कॉफी मदद करती है. लेकिन, इसके इस्तेमाल का सही तरीका भी पता होना जरूरी है. 

काले दिखने लगे हैं हाथ तो कॉफी का इस तरह कर लें इस्तेमाल, टैनिंग हटाने का रामबाण नुस्खा है Coffee 
Hand Tanning: इस तरह दूर होगी हाथों की टैनिंग. 

Tanning Home Remedies: हमारे हाथ हर वक्त धूप के निशाने पर रहते हैं. वहीं, धूल, मिट्टी और गंदगी की चपेट में भी सबसे पहले हाथ ही आते हैं. ऐसे में हाथों पर नजर आने वाले कालेपन को दूर करना जरूरी लगने लगता है. यहां कॉफी (Coffee) के इस्तेमाल से हाथों के कालेपन या कहें टैनिंग (Hand Tanning) को दूर करने के तरीके दिए गए हैं. कॉफी का लंबे समय से स्किन केयर में इस्तेमाल किया जाता रहा है. यह एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह भी काम करती है और क्लेंजर की तरह भी. जानिए हाथों को साफ करने के लिए किस तरह लगाएं कॉफी. 

बालों को भी पड़ती है डिटॉक्स की जरूरत, जानिए घर पर किस तरह किया जा सकता है Hair Detox आसानी से


हाथों की टैनिंग के लिए कॉफी | Coffee For Tanned Hands 

कॉफी और दही 

 
हाथों से कालापन (Blackness) दूर करने के लिए कॉफी और दही को मिलाकर डीटैन स्क्रब (De-tan scrub) बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच कॉफी लें और एक चम्मच भरकर ही हल्दी मिला लें. इसके बाद पेस्ट बनाने के लिए जितनी दही का इस्तेमाल हो लें और मिला लें. इस स्क्रब को लेकर हाथों पर कुछ देर मलें और फिर लगभग 20 मिनट इस पेस्ट को लगाए रखने के बाद हाथों को धोएं. अच्छे असर के लिए हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट को लगाएं. 

कॉफी और ऑलिव ऑयल 


एक कटोरी में कॉफी लें और उसमें एक चम्मच भरकर ऑलिव ऑयल ले लें. इस पेस्ट को हाथों पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हाथों से टैनिंग दूर करने के साथ ही यह स्किन को सोफ्ट भी बनाएगा. आप चाहें तो चेहरे पर भी इस पैक (Coffee Pack) को बनाकर लगा सकते हैं. 

कॉफी और शहद 


हाथों पर नजर आने वाली पिग्मेंटेशन के लिए शहद में कॉफी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को हाथों पर लगभग 15 से 20 मिनट लगाकर रखें. जहां कॉफी हाथों को साफ करेगी वहीं शहद हाथों को जरूरी नमी देगा. धूप से हुई टैनिंग को हटाने में यह नुस्खा बेहद कारगर है. 

कॉफी और नींबू 

विटामिन सी से भरपूर नींबू को स्किन साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एक कटोरी लेकर उसमें नींबू का रस डालें और फिर एक से डेढ़ चम्मच के बराबर कॉफी मिलाएं और हाथों पर लगा लें. 15 मिनट बाद हाथ धोने पर आपको हल्का-फुल्का असर दिखने लगेगा. 

फटने लगे हैं होंठ तो आज से ही अपनाना शुरू कर दीजिए ये नुस्खे, Chapped Lips की दिक्कत होगी दूर और लिप्स बनेंगे मुलायम

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मलाइका अरोड़ा योगा क्‍लास के बाहर हुईं स्‍पॉट, हाथ हिलाकर किया पैपराजी का अभिवादन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com