विज्ञापन

सैनिकों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान! पहले विजय शाह, रामगोपाल और अब जगदीश देवड़ा, कब रुकेंगे बिगड़े बोल

सैन्य अधिकारियों पर नेताओं की इस तरह की टिप्पणी को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी इस मुद्दे पर आमने-सामने दिख रही है.

सैनिकों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान! पहले विजय शाह, रामगोपाल और अब जगदीश देवड़ा, कब रुकेंगे बिगड़े बोल
महिला सैन्य अधिकारियों पर बयान देने की हो रही है निंदा
नई दिल्ली:

सेना ने बीते दिनों पाकिस्तान को जो सबक सिखाया है उसे वो हमेशा याद रहेगा. सेना के इस शौर्य को पीएम मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक सराह रहे हैं. साथ ही साथ आम नागरिकों को भी अपनी सेना पर गर्व है, जो हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात एक करते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे कराती है. लेकिन जब इसी सेना को लेकर सियासत होने लगे. सैन्य अधिकारियों को लेकर भद्दी टिप्पणी किए जाने लगे तो गुस्सा भी आता है. और लगता है कि कोई इस तरह कैसे कर सकता है. बीते कुछ दिनों से अलग-अलग दलों के नेता जिस तरह से महिला सैन्य अधिकारियों का नाम लेकर कमेंट कर रहे हैं वे बेहद हैरान करने वाले हैं. इसकी शुरुआत हुई थी मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान से, इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और फिर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी इस तरही बेतुकी बयानबाजी की. इन नेताओं की इस तरह की बयानबाजी से सियासी घमासान शुरू हो गया है.  

विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर की थी टिप्पणी

आपको बता दें कि सैन्य महिला अधिकारियों को लेकर बेतुकी और भद्दी टिप्पणी की शुरुआत विजय शाह ने की थी. विजय शाह मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. महिलाओं पर भद्दी और मर्यादा से परे टिप्पणी करने का उनका अपना एक इतिहास भी रहा है. विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया पर भद्दी टिप्पणी करने को लेकर मामला भी दर्ज हुआ. इस एफआईआर के खिलाफ विजय शाह अब सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुके हैं. जहां अब इस मामले की सुनवाई होनी है.कांग्रेस विजय शाह के बयान को लेकर प्रदर्शन कर रही है. साथ ही राज्य सरकार से उचित कार्रवाई की मांग भी कर रही है.  

रामगोपाल यादव के बयान से भी मचा घमासान

समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था. इस बयान की अब हर तरफ निंदा हो रही है. विश्व हिंदू परिषद ने रामगोपाल यादव के इस बयान के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है. बीजेपी से लेकर बीएसपी तक सभी रामगोपाल यादव के इस बयान को दलित विरोधी और महिला सैन्य अधिकारी के लिए अपमानजनक बता रहे हैं. रामगोपाल यादव ने तो विंग कमांडर व्योमिका की जाति की घोषणा ही मंच से कर दी थी. 

एमपी के डिप्टी सीएम के बयान से भी मचा बवाल 

विजय शाह और रामगोपाल यादव के बयान का विरोध अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने एक और ऐसा ही बयान दे दिया. उन्होंने तो पूरी सेना को ही नतमस्तक कराने की कोशिश की. देवड़ा ने अपने एक बयान में कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे. औऱ पूरा देश, देश की वह सेना, वह सैनिक, उनके चरणों में नतमस्तक है. उनके चरणों में तो पूरा देश नतमस्तक है. उन्होंने जो जवाब दिया उसकी जितनी सराहना की जाए, जो कु कहा जा एक वो कम होगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com