विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2022

मेट्रो सिटी में रहने वाले कैसे करें मनी मैनेजमेंट, यहां जानिए आसान टिप्स, देखिए कैसे बचते हैं पैसे

Money tips : पैसे को कैसे और कहां पर इंवेस्ट करना चाहिए इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है. यह आर्टिकल मेट्रो सिटी में रहने वाले लोगों के लिए बहुत हेल्पफुल होगी.

मेट्रो सिटी में रहने वाले कैसे करें मनी मैनेजमेंट, यहां जानिए आसान टिप्स, देखिए कैसे बचते हैं पैसे
Salary से सबसे पहले किराया निकाल लीजिए.

Money management tips : आजकल लोग नौकरी करने और करियर बनाने के लिए मेट्रो सिटी आते हैं. यहां आने के बाद फिर उनका स्ट्रगल शुरू होता है पैसों को लेकर. कुछ का फाइनेंशियल बैकग्राउंड अच्छा होता है तो उन्हें फैमिली से सपोर्ट मिल जाता है जबकि कुछ के साथ ऐसा नहीं होता है. उन्हें खुद ही सबकुछ करना होता है. ऐसे लोगों को पैसे को कैसे मैनेज करना चाहिए इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है कि कैसे और कहां पैसे इंवेस्ट (how to invest money) करना है, तो चलिए जानते हैं.

मेट्रो सिटी में रहने वाले ऐसे करें मनी मैनेजमेंट

किराया निकालें

अगर आप वर्किंग या फिर स्टूडेंट हैं तो सबसे पहले आप अपने महीने में आने वाले पैसे से सबसे पहले घर का किराया निकाल कर रख लीजिए. इसके बाद कोई और काम करें.

महंगे फर्नीचर ना खरीदें

दूसरी सबसे बड़ी बात जब आप मेट्रो सिटी में किराए के मकाने में रह रहे हैं तो कोई भी महंगे फर्नीचर ना खरीदें जब तक की अपना घर ना ले लीजिए.

एसआईपी करें

आपकी महीने की सैलरी जैसे ही आप के एकाउंट में क्रेडिट हो सबसे पहले उसे एसआईपी में इंवेस्ट कर दीजिए. यह एक अच्छी सेविंग है.

उधार चुकता करें

अगर आपने किसी से लंबे समय से उधार लिया हुआ है तो उसे चुकाने की कोशिश कीजिए सबसे पहले. अगर लोन लिया है किसी तरह का तो उसे भी कम करने की कोशिश करें.

अपने पर करें खर्च

इसके बाद आप जो पैसे बचते हैं उसे अपनी शॉपिंग जो चीजों आपको जरूरी लगती हैं उसे खरीदें. इसके अलावा आप ग्रॉसरी का सामान जो खत्म हो गया है उसे खरीद लीजिए. इन टिप्स को अपनाकर आप अपने पैसे को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com