विज्ञापन

30वें बर्थडे की तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप किया ऑफिशियल, 20 साल बड़े बॉयफ्रेंड को Kiss करते हुए शेयर की फोटो 

Gigi Hadid Instagram Post: हॉलीवुड मॉडल और टेलीविजन पर्सनैलिटी गीगी हदीद ने अपने 30वें बर्थडे पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बॉयफ्रेंड  Bradley Cooper को किस करती हुई नजर आ रही हैं. 

30वें बर्थडे की तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप किया ऑफिशियल, 20 साल बड़े बॉयफ्रेंड को Kiss करते हुए शेयर की फोटो 
Gigi Hadid ने Bradley Cooper के साथ रिलेशनशिप किया ऑफिशियल
नई दिल्ली:

अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस गिगी हदीद ने 20 बड़े एक्टर ब्रैडली कूपर के साथ रिश्ता इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया है. सुपरमॉडल ने अपने 30वें बर्थडे सेलिब्रेशन की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. लेकिन जो तस्वीर फैंस के बीच वायरल हुई वह थी ब्रैडली कूपर को किस करते हुए फोटो. जबकि बैकग्राउंड में तीन मंजिला बर्थडे केक दिख रहा है. फोटो में गीगी वाइट कलर के टॉप में नजर आ रही हैं. इस फोटो को देख फैंस भी हार्ट इमोजी शेयर किए बिना नहीं रह पाए हैं. जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि 50 वर्षीय एक्टर ब्रैडली कूपर एक साल से जीजी हदीद को डेट कर रहे हैं. 

पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मैं 30 की होने पर बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं. मैं हर उतार-चढ़ाव के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं. उन सभी सबक और उपहारों के लिए जो दोनों ने मुझे दिए हैं. यह सब महसूस करने के लिए! मैं कुछ सबसे अविश्वसनीय इंसानों की मां, दोस्त, साथी, बहन, बेटी, सहकर्मी होने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं!" उन्होंने अपने फॉलोअर्स को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह "इतना प्यार महसूस करने के लिए धन्य महसूस करती हैं."

'पीपल' के अनुसार, हदीद और कूपर को पहली बार अक्टूबर 2023 की शुरुआत में जुड़ा था, जब उन्हें न्यूयॉर्क शहर के वेस्ट विलेज में वाया कैरोटा में एक साथ डिनर करते हुए देखा गया था, और तब से वे और करीब आ गए हैं. 

बता दें, ब्रैडली कूपर की मॉडल इरिना शायक के साथ 8 वर्षीय बेटी ली डे सीन हैं. इस कपल ने 2015 में डेटिंग शुरू की और चार साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया. जबकि गीगी हदीद की  वन डायरेक्शन के पूर्व मेंबर जैन मलिक के साथ  4 साल की बेटी काई है.  करीब छह साल की डेटिंग के बाद अक्टूबर 2021 में दोनों अलग हो गए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: