विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2023

Parenting tips : बच्चों का Self confidence बढ़ाना है तो मां-बाप को करना चाहिए ये काम, जानिए यहां...

Parenting tips : 5 साल की उम्र में बच्चों को कोई भी टास्क दिया जाता है तो उसे बड़े ही शिद्दत के साथ करते हैं. ऐसे में मां बाप को उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए कुछ काम करने चाहिए, जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है.

Parenting tips : बच्चों का Self confidence बढ़ाना है तो मां-बाप को करना चाहिए ये काम, जानिए यहां...
अपने बच्चों से समय-समय पर सलाह लीजिए. इससे आपको अपने बच्चे की मेंटल स्ट्रैंथ का भी पता चल जाएगा.

Kids care tips : बच्चों का ध्यान अगर आप शुरूआती 5 सालों में ध्यान दे देते हैं उनके समग्र विकास के लिए बहुत अच्छा होता है. इस उम्र तक बच्चों का मानसिक शारीरिक विकास बहुत अच्छे से होता है. इस दौरान वो नए दोस्त बनाते हैं , नई-नई चीजें सीखते हैं. ऐसे में उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. इस अवस्था में उन्हें कोई भी टास्क दिया जाता है तो उसे बड़े ही शिद्दत के साथ करते हैं. ऐसे में मां बाप को उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए कुछ काम करने चाहिए, जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है.

ऐसे बढ़ाएं आत्मविश्वास बच्चों का

  • जब बच्चों की छोटी-छोटी उपलब्धियों की तारीफ करते हैं तो उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा. ऐसे में वह दूसरी बार कोई नया काम बड़े ही शिद्दत के साथ करते हैं. वहीं अगर वो किसी काम में असफल हो जाते हैं तो उन्हें डांटने फटकारने की बजाए उन्हें अगली बार बेहतर करने के लिए प्रेरित करें.

  • उसमें डर पैदा ना करें. अगर आप चाहते हैं कि बच्चे का आत्मविश्वास बना रहे तो उनके अंदर फेल होने का डर पैदा ना करें. बल्कि उसे बताएं कि कैसे अपनी असफलता से सीख लेनी चाहिए.

  • वहीं, बच्चों की तुलना ना करें. इससे बच्चों में हीन भावना पैदा होती है. इससे बच्चे खुद को कम आंकने लगते हैं. ऐसे में इस बात का ख्याल रखें.

  • अपने बच्चों से समय-समय पर सलाह लीजिए. इससे आपको अपने बच्चे की मेंटल स्ट्रैंथ का भी पता चल जाएगा. इससे उन्हें गर्व महसूस होगा कि वह परिवार का अहम हिस्सा हैं. इससे उनमें आत्मविश्वास की भावना भरी रहती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: