विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

पीले दांतों को सफेद बनाएगा यह एक पाउडर, जानिए घर पर इस Teeth Whitening Powder को बनाने का तरीका 

Homemade Teeth Whitening Powder: अगर आपको भी पीले दांतों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है तो यहां बताए गए हर्बल पाउडर से आपके दांत मोती जैसे चमकने लगेंगे. इस पाउडर को घर पर बनाना भी आसान है. 

पीले दांतों को सफेद बनाएगा यह एक पाउडर, जानिए घर पर इस Teeth Whitening Powder को बनाने का तरीका 
Yellow Teeth Home Remedies: इस तरह मिलेगा पीले दांतों से छुटकारा.  

Teeth Whitening: किसी से मिलने पर सामने वाले व्यक्ति का सबसे पहले ध्यान आपके चेहरे और मुंह की तरफ ही जाता है. ऐसे में पीले दांत देखते ही किसी को भी अटपटा लग सकता है और आपके लिए भी यह शर्मिंदगी की वजह बन सकता है. रोजाना ब्रश करने से भी कई बार पीले दांत (Yellow Teeth) सफेद नहीं हो पाते. ऐसे में डेंटिस्ट से महंगा टीथ वाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाने से बेहतर आप घर पर इस हर्बल पाउडर (Herbal Powder) को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पाउडर पीले से पीले दांतों को भी साफ करने और दांतों को चमकाने में फायदेमंद साबित होता है. साथ ही कैविटी, मसूड़ों से खून निकलना और बैक्टीरिया की दिक्कत भी दांत साफ होने के साथ दूर हो जाएगी. 

Skin Care: नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करती हैं ये 5 चीजें, रूखी-सूखी त्वचा बनती है मुलायम

पीले दांतों के लिए हर्बल पाउडर | Herbal Powder For Yellow Teeth 


इस पाउडर को बनाने के लिए आपको बराबर मात्रा में मुलेठी का पाउडर, काला नमक, लौंग का पाउडर और दालचीनी पाउडर लेना है. इसके साथ ही सूखी नीम की पत्तियों और पुदीने की पत्तियों को भी पीस लें. इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर डिब्बी में बंद करके रखें. रोज सुबह और शाम इस पाउडर को ब्रश (Brush) में लेकर दांतों पर मलें और फिर कुल्ला करके मुंह धो लें. पीले दांत साफ होने लगेंगे और मुंह से बदबू भी नहीं आएगी. 

ये नुस्खे भी आएंगे काम 
  • दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए नारियल तेल को मुंह में लेकर कुछ देर यहां-वहां घुमाकर कुल्ला करते हैं. यह प्रोसेस ऑयल पुल्लिंग (Oil Pulling) कहलाता है और इससे दांत सफेद भी होते हैं और उनकी सड़न भी ठीक होती है. 
  • नींबू के छिलके भी दांतों को सफेद करने के लिए लगाए जा सकते हैं. आप नींबू के छिलके को सुखाकर और पीसकर दांतों पर घिसने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को दांतों पर घिसने पर सफेदी आती है. 
  • स्ट्रॉबेरी को नेचुरल टीथ वाइटनर (Teeth Whitener) कहा जाता है. इसे कूटकर दांतों पर मलें और कुछ देर बाद मुंह धो लें. आपको दांत चमकते नजर आएंगे. 

सुबह उठने के बाद होने लगे एसिडिटी तो इन 4 चीजों का किया जा सकता है सेवन, Acidity से मिलेगी राहत 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: