विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2022

Skin Care: नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करती हैं ये 5 चीजें, रूखी-सूखी त्वचा बनती है मुलायम

Natural Moisturisers: बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स की तरह ही घर की कुछ चीजें त्वचा पर असर दिखाती हैं. रूखी और बेजान स्किन से पाना चाहते हैं छुटकारा तो जान लें इनके नाम. 

Skin Care: नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करती हैं ये 5 चीजें, रूखी-सूखी त्वचा बनती है मुलायम
Dry Skin In Winters: सर्दियों में त्वचा की इस तरह करें देखभाल. 

Skin Care Tips: सर्दियों को मौसम में त्वचा ठंडी होने के साथ ही शुष्क भी हो जाती है जिससे त्वचा की नमी की जरूरत भी बढ़ जाती है. घर की भी ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो त्वचा को नमी और निखार देने में कारगर हैं. कोल्ड क्रीम और मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी त्वचा रूखी-सूखी (Dry Skin) रहती है तो इन चीजों को चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसके अलावा इन नेचुरल मॉइश्चराइजर (Natural Moisturisers) से स्किन मुलायम और कोमल बनेगी सो अलग. यहां जानिए इन चीजों के नाम और इस्तेमाल करने का तरीका. 

सुबह उठने के बाद होने लगे एसिडिटी तो इन 4 चीजों का किया जा सकता है सेवन, Acidity से मिलेगी राहत 

सर्दियों में स्किन के लिए नेचुरल मॉइश्चराइजर | Natural Moisturisers For Skin In Winters 

शहद 


हफ्ते में 2 से 3 बार चेहरे पर शहद (Honey) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे लगाने के बाद कई दिनों तक त्वचा मुलायम और नर्म रहेगी. इस्तेमाल के लिए एक चम्मच शहद को चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक मलें और फिर तकरीबन 10 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. आपको स्किन पर फर्क महसूस होगा. 

ऑलिव ऑयल 

त्वचा के लिए सबसे अच्छे तेलों की गिनती में शामिल है ऑलिव ऑयल. यह स्किन को बेजान होने से बचाता है और झुर्रियों आदि को भी दूर करने में असरदार है. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर इस तेल को चेहरे पर रात के समय लगाकर रखा जा सकता है. 

दही 


आपने दही के फेस मास्क (Face Mask) तो खूब लगाए होंगे लेकिन त्वचा को सर्दियों में नमी देने के लिए अब सादा दही भी लगाकर देखें. एक चम्मच दही लेकर इसे पूरे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. यह स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही नमी भी देगा. इसे हटाने के बाद कोल्ड क्रीम लगाना ना भूलें. 

बादाम का तेल 


चेहरे पर बादाम का तेल भी बेझिझक लगाया जा सकता है. विटामिन ई से भरपूर इस तेल को फेस वॉश करने या नहाने से कुछ देर पहले लगा लें. आपको अपनी स्किन मुलायम लगने लगेगी. इसे फटे होंठों की दिक्कत में भी लगा सकते हैं. 

एलोवेरा 


ताजा एलोवेरा की पत्ती का गूदा या फिर एलोवेरा जैल को सीधा चेहरे पर लगाएं. इसे लगाने पर चेहरे पर नमी और निखार (Glow) दोनों नजर आता है. आप इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद धोएं और असर देखें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com