
Hill stations : इन दिनों दिल्ली वाले वायु प्रदूषण (air pollution in Delhi) की वजह से बहुत ज्यादा परेशान हैं. इसके चलते गले में खराश, आंख में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जो लोग दमा के मरीज हैं उनका तो बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में हम यहां पर एक बहुत बढ़िया आइडिया देने जा रहे हैं जो आपको जरूर पसंद आने वाला है. दिल्ली के आस पास कई ऐसे हिल स्टेशन (Hill station list nearby Delhi) हैं जहां आप घूमने के लिए निकल सकते हैं. यहां आपको प्राकृतिक छटा और शुद्ध वातावरण देखकर मन खुश हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.
बेस्ट हिल स्टेशन घूमने के लिए | best hill station to visit
गुलमर्ग- सबसे पहले नाम बर्फबारी देखने के लिए कश्मीर के शहर गुलमर्ग (Gulmarg) का आता है. यह जगह सबसे अच्छे स्कीइंग स्थलों और बर्फबारी के लिए जानी जाती है. यहां पर स्नो फॉल अक्टूबर से लेकर मार्च तक पड़ती है. तो आप 6 महीनों में कभी भी प्लान बना सकते हैं.
मनाली- हिमाचल प्रदेश राज्य का सबसे खूबसूरत शहर मनाली (Manali) भी इस लिस्ट में शामिल है. यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा पंजाब के लोगों के लिए तो ये पसंदीदा हिल स्टेशन है. मनाली में भी अक्टूबर से मार्च तक में बर्फबारी होती है. यहां पर आप स्कीइंग, पर्वतारोहण और ट्रैकिंग का आनंद उठा सकते हैं.
लद्दाख- लद्दाख (Laddakh) भी इसमें शामिल है. इसकी खूबसूरती तो पूरे साल देखने लायक होती है. वैसे यहां पर भी अक्टूबर से मार्च के बीच में बर्फ की खूबसूरत सफेद परत देखने को मिलती है.
औली- उत्तराखंड का छोटा और सबसे सुंदर हिल स्टेशन औली (Auli) भी बर्फबारी के शौकीनों के लिए बेस्ट है. बर्फ से घिरी चोटियां प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन विकल्प है. औली में बर्फबारी का सही समय जनवरी से मार्च तक के बीच होता है. इस जगह पर आप स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग लुत्फ उठा सकते हैं.
शिमला- यह भी स्नोफॉल के लिए बेस्ट प्लेस है. सर्दियों की छुट्टियां मनाने के लिए ये जगह परफेक्ट है. आप यहां पर वीकेंड में भी जा सकते हैं. शिमला (Shimla) में घूमने के लिए बेस्ट समय है दिसंबर से जनवरी के बीच. यहां पर बर्फ से ढकी जगहें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं