विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

कॉलेस्ट्रोल बढ़ने से शरीर पर नजर आने लगते हैं कुछ संकेत, वक्त रहते ऐसे करें High Cholesterol की पहचान 

High Cholesterol Symptoms: शरीर पर हाई कॉलेस्ट्रोल के संकेत वक्त रहते पहचान लेना जरूरी है जिससे इसके खतरे को जल्द से जल्द कम किया जा सके. 

कॉलेस्ट्रोल बढ़ने से शरीर पर नजर आने लगते हैं कुछ संकेत, वक्त रहते ऐसे करें High Cholesterol की पहचान 
High Cholesterol Early Symptoms: शरीर पर दिखते हैं हाई कॉलेस्ट्रोल के संकेत.

Bad Cholesterol: हाई कॉलेस्ट्रोल को साइलेंट किलर भी कहा जाता है क्योंकि इसकी वक्त रहते पहचान ना की जाए तो यह कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों खासकर दिल की बीमारियों का कारण बन जाता है. कई बार इसके संकेत (Signs) शरीर के कुछ हिस्सों पर दिखने लगते हैं जिनकी पहचान करने पर इसके खतरे को कम किया जा सकता है. बता दें कि जब रक्त में जरूरत से ज्यादा कॉलेस्ट्रोल जमने लगता है तो रक्त वाहिनियां अवरुद्ध हो जाती हैं. जानिए इस हाई कॉलेस्ट्रोल (High Cholesterol) के लक्षणों को कैसे पहचानें.

दोमुंहे बालों को भी सिल्की बना देती हैं ये घर की चीजें, Split Ends की फिर नहीं होती दिक्कत 

हाई कॉलेस्ट्रोल के लक्षण और संकेत | High Cholesterol Symptoms And Signs 

पैरों में दर्द 


बढ़े हुए कॉलेस्ट्रोल के कारण रक्त वाहिनियां अवरुद्ध होने लगती हैं और खून सही तरह से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में नहीं पहुंच पाता. इससे पैरों में खासतौर से दर्द (Leg Pain) की शिकायत होने लगती है. इससे मांसपेशियां खिंची हुई महसूस होती हैं जिससे उठने-बैठने और चलने में दर्द होता है लेकिन जब आप आराम कर रहे होते हैं तब दर्द की शिकायत नहीं होती. यह दिक्कत ब्लड फ्लो ठीक तरह से ना होने के कारण ही होती है. 

पैरों में जलन 


पैरों में रात के समय जलन और तीव्र दर्द उठता है. पैरों का निचला हिस्सा लाल पड़ जाता है रंग बदलता हुआ सा लगता है. यह भी हाई कॉलेस्ट्रोल का संकेत हो सकता है. इससे पैरों में स्किन इंफेक्शन भी होने लगते हैं और पैर सूजे हुए नजर आ सकते हैं. 

सीने में दर्द 


खून में कॉलेस्ट्रोल बढ़ने का सीधा असर सीने पर पड़ता है. आपको सीने में दर्द (Chest Pain) उठता महसूस होने लगता है जोकि कॉलेस्ट्रोल बढ़ने का संकेत होता है. इससे दिल की सेहत पर सीधा प्रभाव पड़ता है. कई बार यह दर्द हार्ट अटैक का शुरूआती लक्षण होता है. 

नाखूनों पर निशान 

अगर आपके शरीर में कॉलेस्ट्रोल बढ़ने लगा है तो आपके नाखूनों पर भी निशान पड़ सकते हैं. आमतौर पर हाई कॉलेस्ट्रोल होने पर नाखूनों पर सीधी लंबी लकीरें नजर आने लगती हैं. ये लकीरें नाखून की लंबाई की दिशा में होती हैं और इन्हें देखने पर लगता है कि नाखून के अंदर कुछ घुस गया है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: