विज्ञापन

घर की बालकनी में एल्युमिनियम फॉइल क्यों रख रहे हैं लोग? क्या है ये वायरल ट्र‍िक

Simple Ways To Keep Pigeons Away: गर्मी के मौसम में आप की बालकनी में भी कबूतरों ने डेरा जमा लिया है. हर वक्त बालकनी में बैठे परिंदों को उड़ा उड़ा कर भगाना आसान नहीं होता. इसकी जगह आप ये वायरल टिप आजमा सकते हैं.

घर की बालकनी में एल्युमिनियम फॉइल क्यों रख रहे हैं लोग? क्या है ये वायरल ट्र‍िक
Aluminum foil uses : आइए जानते हैं कि बालकनी में एल्युमिनियम फॉइल रखने के पीछे की पूरी कहानी क्या है.

Balcony Hacks For Pigeon Problem: गर्मियों में कबूतरों से परेशान हैं? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जिसमें लोग अपनी बालकनी या खिड़की पर एल्युमिनियम फॉयल रख रहे हैं (How To Keep Pigeons Away From Balcony). वजह भी बड़ी हैरान करने वाली है. लोगों का मानना है कि इस छोटे से कदम से कबूतर उनके घरों से दूर भाग जाते हैं और गंदगी से राहत मिलती है (Kabootaron Ko Bhagane Ke Upay). लेकिन क्या वाकई एल्युमिनियम फॉयल इतना असरदार है? क्या ये कोई साइंटिफिक ट्रिक है या फिर सिर्फ एक सोशल मीडिया टोटका? आइए जानते हैं कि बालकनी में एल्युमिनियम फॉयल रखने के पीछे की पूरी कहानी क्या है (Home Remedies For Pigeons).

ये 8 साइन बताते हैं एकतरफा रिश्ते में हैं आप, सामने वाले शख्स को नहीं है आपसे प्यार, Relationship Coach ने किया अलर्ट

बालकनी में एल्युमिनियम फॉयल रखने का ट्रेंड क्यों बढ़ा (Why Are People Putting Foil In Balcony) 

हाल ही में इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कई रील्स और वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें लोग अपनी बालकनी या खिड़की की रेलिंग पर एल्युमिनियम फॉयल चिपकाते या फैलाते दिखते हैं. कहा जा रहा है कि इससे कबूतर डरकर दूर भाग जाते हैं. ये ट्रेंड इतना वायरल हुआ कि अब लोग बिना सोचे-समझे इसे अपनाने भी लगे हैं. खासकर अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोग, जहां कबूतरों की गंदगी एक आम समस्या है, इस ट्रिक से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

क्या वाकई चमकदार चीजों से डरते हैं कबूतर? (Do Pigeons Really Fear Shiny Surfaces) 

कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बताया गया है कि कबूतर जैसे पक्षी चमकदार और रिफ्लेक्टिव चीजों से दूरी बनाकर रखते हैं. चूंकि एल्युमिनियम फॉयल सूरज की रोशनी में काफी चमकता है और हल्की हवा में फड़फड़ाता भी है, तो इसे देखकर कबूतर सतर्क हो जाते हैं. हालांकि यह एक व्यवहारिक अनुभव है, न कि कोई साइंटिफिक स्टडी. यानी ये कहा जा सकता है कि फॉयल काम कर सकता है, लेकिन सभी जगहों और सभी कबूतरों पर एक जैसा असर नहीं पड़ेगा.

लोगों का अनुभव क्या कहता है (What People Are Saying About The Trick) 

जिन लोगों ने इसे आजमाया है, उनका मानना है कि फॉयल लगाने के बाद उनके घर की बालकनी में कबूतरों की संख्या कम हुई है. कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने रेलिंग या एसी के ऊपर फॉयल रखा और उसके बाद कबूतर आने बंद हो गए. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शुरुआत में असर दिखा लेकिन बाद में कबूतर फिर से आने लगे. कुल मिलाकर इसका असर हर घर में अलग-अलग देखा गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या कहता है साइंस (What Dose Science Say) 

फिलहाल तक इस ट्रिक को लेकर कोई ठोस साइंटिफिक स्टडी सामने नहीं आई है. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कबूतरों की आदतें जगह के हिसाब से अलग हो सकती हैं. कुछ कबूतर रिफ्लेक्टिव सरफेस से डर सकते हैं, तो कुछ नहीं. इसलिए फॉयल का असर कब तक और कितना रहेगा, यह निश्चित नहीं कहा जा सकता. लेकिन नुकसान भी नहीं है, तो इसे एक प्रयोग के तौर पर आजमाया जा सकता है.

फॉयल के अलावा और क्या उपाय हैं (Other Simple Ways To Keep Pigeons Away)

  • बालकनी में स्पाइक्स लगाना, जिससे कबूतर बैठ न सकें
  • कबूतर भगाने वाले रेडीमेड जेल या स्प्रे का इस्तेमाल
  • पुराने सीडी या मिरर टाइप सजावटी आइटम टांगना
  • नकली उल्लू या चील का पुतला रखना

क्या फॉयल ट्रिक आजमाना चाहिए? (Should You Try The Foil Trick?) 

अगर आपकी बालकनी में कबूतरों की वजह से गंदगी हो रही है और आप कोई अहिंसक, आसान और सस्ता तरीका ढूंढ रहे हैं, तो एल्युमिनियम फॉयल एक ऑप्शन हो सकता है. हालांकि इसकी गारंटी नहीं है, लेकिन नुकसान भी नहीं है. अगर काम करे तो ठीक, नहीं तो बाकी उपायों पर भी विचार किया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com