
Soaked Raisins Water Benefits in Hindi: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हम कई तरह की चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं और उन्हीं में से एक हैं ड्राई फ्रूट्स. सूखे मेवे की जब भी बात आती है तो काजू, बादाम और किशमिश का नाम सबसे पहले लिया जाता है. किशमिश का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्निशियम और फाइबर जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि किशमिश की तरह ही इसका पानी भी गुणकारी है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए किशमिश के पानी का सेवनय
किशमिश का पानी पीने के फायदे- (Kismis Ka Pani Pine Ke Fayde)
1. पाचन-
जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं हैं उनके लिए किशमिश का पानी काफी फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर रखने और पेट संबंधी समस्याओं से बचाने में मददगार है.
ये भी पढ़ें- रातभर पानी में भिगोकर रख दें 1 चम्मच ये बीज सुबह खाली पेट कर लें सेवन, मिलेंगे चमत्कारी लाभ

2. कमजोरी-
किशमिश में मौजूद आर्जिनिन नाम का प्रोटीन शरीर में एनर्जी को बढ़ाने में मददगार है. जिन लोगों को कमजोरी महसूस होती है वो रोजाना किशमिश के पानी का सेवन कर सकते हैं.
3. वजन बढ़ाने-
रोजाना सुबह खाली पेट भीगी किशमिश के पानी का सेवन करने से वजन को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. वजन को बढ़ाने के लिए आप भीगी किशमिश भी खा सकते हैं.
4. हड्डियों-
किशमिश को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. कैल्शियम हड्डियों के लिए बेहद जरूरी है. रोजाना भीगी किशमिश या इसका पानी पीने से हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है.
Heatwave Alert In Most Parts Of India: गर्मियों को कैसे दें मात, जानें डॉक्टर के साथ | गर्मियों में क्या खाएं और क्या नहीं | Summer Health Care | Read
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं