विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2020

इन 7 स्किनकेयर प्रोडक्‍ट से अंडरआर्म्स, घुटने और कोहनियों से कालापन करें दूर

क्या आपने कभी गौर किया है कि शरीर के कुछ क्षेत्र दूसरों की तुलना में अधिक डार्क होते हैं? सबसे अधिक, अंडरआर्म, घुटने और कोहनी काली होती हैं. कभी-कभी ये धब्बे आपकी त्वचा के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी गहरे दिख सकते हैं.

इन 7 स्किनकेयर प्रोडक्‍ट से अंडरआर्म्स, घुटने और कोहनियों से कालापन करें दूर

क्या आपने कभी गौर किया है कि शरीर के कुछ क्षेत्र दूसरों की तुलना में अधिक डार्क होते हैं? सबसे अधिक, अंडरआर्म, घुटने और कोहनी काली होती हैं. कभी-कभी ये धब्बे आपकी त्वचा के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी गहरे दिख सकते हैं. यह कई कारणों से होता है जैसे कि बाहों के नीचे लगातार घर्षण, घुटनों को अधिक मोड़ना और बिना जूते के रहना. ऐसे में आप स्लीवलेस टॉप और शॉर्ट स्कर्ट जैसे कपड़े पहनने के परहेज करने लगते हैं. ऐसे में ये 7 स्किनकेयर प्रोडक्‍ट आपके काम आ सकते हैं.

अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनें फाउंडेशन, पेश हैं 11 ऑप्‍शन

डार्क अंडरआर्म्स को कम करने के लिए 7 ब्यूटी प्रोडक्ट्स

अगर आप अंडरआर्म्स, घुटनों और कोहनी को साफ करने के लिए किसी क्रीम की तलाश कर रहे हैं तो ये 7 ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट अपनाएं.

1. Bare Body Essentials Under Arm Cream

Bare Body Essentials Under Arm Cream धब्बे और चकत्ते को हटाता है और एक्सफ़ोलीएट्स करता है.

2. Dot & Key Underarm Colour Correction Serum

Dot & Key Underarm Colour Correction Serum में जिद्दी पिग्मेंटेशन को हटाने के लिए बीयरबेरी और पेओनी है.

3. Qraa Dark Underarm Whitening Cream

Qraa Dark Underarm Whitening Cream में विटामिन ई होता है. इसमें कोई पराबैंगनी, कृत्रिम रंग या खुशबू नहीं होती. 

4. Prowomen EKK Whitening Cream

The Prowomen EKK Whitening Cream विशेष रूप से कोहनी, घुटनों और पोरों का रंग हल्का करने के लिए बनाई गई है. इसे आप अपनी बगल साफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

(Also Read: Purging: Expert Advice On The Skin Problem You Never Knew Existed)

5. Aadya Chloasma Care Cream

Aadya Chloasma Care Cream शरीर से दाग-धब्‍बों को कम करता है और इसे स्ट्रेच मार्क्स पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

आपकी स्किन को भी है दही से प्‍यार! ये 8 ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट करें ट्राई

6. Vaadi Herbs Elbow Knee Scrub Soap

Vaadi Herbs Elbow Knee Scrub Soap कोहनी, घुटनों और पैरों पर डार्कनेस और गंदगी से छुटकारा दिलाता है.

7. Makhai Under Arm Elbow & Knee Whitening Cream

Makhai Under Arm Elbow & Knee Whitening Cream में विटामिन बी3 और कोजिक एसिड है, जो दाग-धब्‍बों पर असरदार काम करता है.

अमेजन से और स्किन केयर प्रोडक्‍ट खरीदने के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: