
Dark Knees and Elbows: कई लोग कोहनी और घुटनों पर कालापन की समस्या से परेशान रहते हैं. स्किन के इन हिस्सों पर ये कालापन अलग से नजर आता है और इसके चलते कई बार खासकर महिलाएं अपनी पसंद की कोई ड्रेस या स्लीवलेस कपड़े पहनने से कतराने लगती हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और कोहनी और घुटनों पर मौजूद इस डार्कनेस से छुटकारा पाने का कोई असरदार तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है.
इसके लिए फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट अंकुर सरीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट ने एक खास इंग्रेडिएंट बताया है, जो कोहनी और घुटनों की डार्क पड़ चुकी स्किन को लाइट और ब्राइट बनाने में असरदार हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर कोहनी और घुटने की स्किन डार्क क्यों पड़ जाती है?
- इस सवाल को लेकर डॉ. सरीन बताते हैं, कोहनी और घुटनों की त्वचा बाकी शरीर के मुकाबले ज्यादा रूखी और मोटी होती है, जिस कारण यहां मेल और डेड स्किन जमने लगती है. यही कारण है कि धीरे-धीरे ये हिस्से काले पड़ने लगते हैं.
- फ्रिक्शन के कारण भी खासकर कोहनी की त्वचा काली पड़ने लगती है. ये क्षेत्र अक्सर रगड़ते और दबाव के संपर्क में रहते हैं, जिससे त्वचा मोटी और काली हो जाती है.
- इन सब से अलग बॉडी के इन पार्ट्स में ऑयल ग्लैंड्स की कमी होती है, जिससे त्वचा और भी अधिक शुष्क हो जाती है और ड्राई स्किन पर पिगमेंटेशन जल्दी होती है.
इसके लिए डर्मेटोलॉजिस्ट लैक्टिक एसिड का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. डॉ. सरीन के मुताबिक, लैक्टिक एसिड डेस स्किन सेल्स यानी मृत कोशिकाओं को हटाता है, जिससे हाइपरपिग्मेंटेशन कम होता है और त्वचा चमकदार दिखती है. ये त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ावा देता है, जिससे त्वचा की टोन और बनावट में सुधार होता है. इन सब से अलग लैक्टिक एसिड एकमात्र AHA है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखता है, इससे आपकी स्किन शुष्क नहीं बनती है और डार्कनेस कम होने लगती है. ऐसे में आप डार्क कोहनी या घुटनों से छुटकारा पाने के लिए लैक्टिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?- आप बाजार से लैक्टिक एसिड सीरम खरीदकर शरीर के इन हिस्सों पर लगा सकते हैं.
- लैक्टिक एसिड को एक्सफोलिएटिंग क्रीम या लोशन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
- इन सब से अलग दही लैक्टिक एसिड का नेचुरल सोर्स है, ऐसे में आप कोहनी और घुटनों पर दही लगाकर कुछ देर मसाज कर सकते हैं. ऐसा नियमित रूप से करने से भी शरीर के इन हिस्सों पर मौजूद डार्कनेस को कम करने में मदद मिल सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं