
Dark Underarms Treatment: बॉडी को खुशबूदार बनाए रखने के लिए डियोड्रेंट्स और परफ्यूम्स का इस्तेमाल बेहद आम है. खासकर गर्मी के मौसम में लोग अंडरआर्म्स से आने वाली स्मेल से छुटकारा पाने के लिए डियोड्रेंट्स और परफ्यूम्स लगाते हैं. हालांकि, बेहद कम लोग जानते हैं कि स्किन पर सीधे डियोड्रेंट्स या परफ्यूम्स लगाने से आपको कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. इनमें डार्क अंडरआर्म्स की परेशानी सबसे आम है.
बता दें कि परफ्यूम्स लगाने से आपकी अंडरआर्म्स की स्किन डार्क पड़ सकती है. ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है और अब आप डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने का कोई तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए स्किन की डॉक्टर से जानते हैं इसके कुछ असरदार उपाय-
क्या कहती हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट जुशिया सरीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, 'डियोड्रेंट्स और परफ्यूम्स की खुशबू स्किन इरिटेंट की तरह काम कर सकती है. इससे आपकी स्किन सेल्स ज्यादा कलर का प्रोडक्शन करती हैं और आपकी अंडरआर्म्स डार्क नजर आने लगती हैं.'
दही में बस 1 चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर, नेचुरल तरीके से दूर हो जाएगी Vitamin B12 की कमी
कैसे पाएं डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा?इसके लिए स्किन की डॉक्टर सबसे पहले स्किन पर डियोड्रेंट्स और परफ्यूम्स लगाने से बचने की सलाह देती हैं. इससे अलग शरीर की गंध से छुटकारा पाने के लिए आप बेंजोयल पराक्साइड साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वहीं, अगर आपकी अंडरआर्म्स डार्क पड़ चुकी हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट एलोवेरा मॉइस्चराइजर्स लगाने की सलाह देती हैं. एलोवेरा में विटामिन सी (Vitamin C) और विटामिन ई (Vitamin E) जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को लाइट और ब्राइट बनाने में असरदार होते हैं.
इन सब से अलग डॉक्टर डार्क स्किन से छुटकारा पाने के लिए कोजिक एसिड (Kojic acid), अर्बुटिन (Arbutin) और एजेलिक एसिड (Azelaic acid) के इस्तेमाल को भी फायदेमंद बताती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं