
ये जरूरी नहीं है कि स्किन की केयर की बात सामने आए तो चेहरे को ही अहमियत दी जाए. शरीर के दूसरे हिस्सों में भी स्किन से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती है. देखा गया है कि ज्यादातर लोग स्किन के मामले में चेहरे पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन शरीर के बाकी हिस्सों की केयर के दौरान वे थोड़ी लापरवाही कर देते हैं. शरीर के बाकी हिस्सों में चाहे वो हाथ हो, कमर, थाई या पेट हो, यहां पर भी स्ट्रेच मार्क्स और ड्राईनेस जैसी समस्याएं आम हैं. ऐसे में इन समस्याओं को गंभीरता से लेना भी बेहद जरूरी है. हम आपको आज बॉडी ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस समस्या से निजात पाने में आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं. हम आपको ऐसे 10 बॉडी ऑयल के बारे में बताएंगे जो 10 तरह की स्किन परेशानियों को दूर करने में मदद करेंगे.
10 अलग स्किन परेशानियों के लिए 10 बॉडी ऑयल
1. ग्लोइंग स्किन के लिए
Glamour World Glow Polishing Body Oil से आप दमकती त्वचा पा सकते हैं. ये 100 फीसदी ऑयुर्वेदिक फॉर्मेुले से बना है और ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद है.
प्रो- टिप: ये सभी तरह की स्किन के लिए बना हैं और ये आपकी बॉडी को एक बेहतर ग्लो दे सकता है.
2. फर्म स्किन के लिए
अगर आप एक बेहतर मजबूत चाहते हैं तो VLCC Shape Up! Slimming Oil इसमें आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है. ये मसाज ऑयस स्किन में नयापन ला सकता सकता है.
प्रो- टिप: इसका इस्तेमाल करें और स्मूथर और टाइट स्किन पाएं.
3. नरिशड स्किन के लिए
Parachute Advansed Body Oil एक लाइट और नॉन-स्टिक ऑयल है जो बॉडी को बेहतर पोषण देने में सक्षम है. इसे आप नहाने से पहले या बाद में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्रो- टिप: ये स्किन में गहराई से जाकर उसे पोषण देता है.
4. शाइनिंग स्किन के लिए
Moroccanoil Shimmering Body Oil आर्गन और तिल से बना है और इससे स्किन में एक अलग शाइन लाई जा सकती है.
प्रो- टिप: घर से बाहर निकलने से पहले इसकी कुछ बूंदे बॉडी पर लगाएं और शाइनिंग स्किन पाएं.
5. स्ट्रेच मार्क्स खत्म करने के लिए
Life & Pursuits Organic Stretch Mark Oil बॉडी पर आने वाले स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने में काफी सक्षम है.
प्रो- टिप: इसमें कोकोनट ऑयल और ग्रीन टी के गुण मौजूद हैं और इससे शरीर पर आने वाले स्ट्रेच मार्क्स आप दूर करके सॉफ्ट स्किन पा सकते हैं.
6. मॉइस्चराइजड स्किन के लिए
PureSense Moisturised Body Oil में अखरोट, बादाम और गुलाब के गुण शामिल है. इस तेल की मदद से स्किन को मॉइस्चराइड किया जा सकता है.
प्रो- टिप: इसे नहाने के बाद इस्तेमाल करें और बेहतर फायदे पाएं.
7. डी-स्ट्रेसिंग गुणों के लिए
Kama Ayurveda Hansdhavi Energize Body Oil में नींबू और तुलसी के गुण मौजूद हैं, जिनसे हेल्दी और स्मूथ स्किन पाई जा सकती है.
प्रो- टिप: ये थकान और मांसपेशी खिंचाव को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है.
8. इवन स्किन के लिए
अगर आप स्किन की बेहतर देखभाल चाहते हैं और Bio-Oil आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसका प्रेगनेंसी के दौरान इस्तेमाल काफी फायदेमंद रहता है.
प्रो टिप: अनइवन स्किन को इस ऑयल की मदद से ठीक करने में मदद मिलती है.
9. पॉलिशड स्किन के लिए
mCaffeine Coffee Body Polishing Oil में अरेबिका कॉफी के गुण मौजूद हैं, जो स्किन से जुड़े सेल्स के दोबारा बनने में मदद करता है. खास बात है कि ये सभी स्किन के लिए लाभदायक है.
प्रो टिप: इस खुशबूदार ऑयल को पुरुष एवं महिला कोई भी इस्तेमाल कर सकता है और बेहतर पोषण पा सकता है.
10. सॉफ्ट स्किन के लिए
Life & Pursuits Revitalizing Body Oil ड्राई स्किन का सामना कर रहे लोगों के लिए बनाया गया है. ये स्किन में आई ड्राईनेस को दूर करके उसे सॉफ्ट बनाने में सक्षम है.
प्रो टिप: ये ड्राई स्किन को पलभर में सॉफ्ट बना सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं