
Haunted places in India : भूतों की कहानियां आपने खूब सुनी होगी दादी नानी से. जिसे सुनने के बाद जब भी आप रात में उठते रहे होंगे तो एक बार उसका ख्याल जरूर आता रहा होगा. बचपन में हर किसी को बात ना मानने पर भूत का डर बनाया होगा. कभी दूध पिलाने को लेकर तो कभी होमवर्क कराने के लिए माएं ऐसा खूब करती हैं. आज हम इस लेख में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो अपने भूतिया और अलौकिक गतिविधियों के लिए जानी जाती हैं जहां लोगों का जाना मना है.
भारत की डरावनी जगहों की लिस्ट
शनिवारवाड़ा किलापुणे में स्थित यह शनिवारवाड़ा किला भी भारत की डरावनी जगहों में से एक है. ऐसा कहा जाता है कि पूर्णिमा की रात को अलौकिक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं यहां. इसके पीछे की वजह लोग बताते हैं कि यहां पर राजकुमार की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद यहां पर उसकी आत्मा भटकती है. लोगों को मानना है कि यहां पर रात में चींखने की भी आवाज आती है.
जीपी ब्लॉकउत्तर प्रदेश का मेरठ शहर में जीपी ब्लॉक नाम की जगह है जहां पर लोगों का दावा है कि रात में लड़की लाल कपड़ा पहनकर निकलती है, जिसके बाद से अब लोगों यहां पर जाना आना बंद कर दिए हैं. वहीं, कुछ लोग रात में 4 आदमियों को मोमबत्ती के उजाले में शराब पीते हुए देखने की भी बताते हैं.
जमाली कमाली मस्जिददिल्ली में स्थित कुतुब मीनार से सटी हुई जमाली कमाली मस्जिद के बारे में भी भूतिया कहानी प्रचलित है. ऐसा कहा जाता है कि यहां पर जिन्न रहते हैं. यहां पर कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसकी वजह से लोग यहां नहीं जाते हैं. लोगों का कहना है कि जिन्न इंसानों से परेशान होकर खंड़हरों और विरान पड़ गई जगहों में रहते हैं. ऐसे में अगर कोई इंसान वहां पहुंच जाता है तो उसे वो नुकसान पहुंचाते हैं.
भानगढ़ किलाराजस्थान का भानगढ़ किला सबसे ज्यादा प्रचलित है अपनी भूतिया घटनाओं को लेकर. इस पर कई रिपोर्टस भी बन चुकी हैं. यहां पर सूर्यास्त के बाद जाना प्रतिबंधित है. कहा जाता है कि यहां के एक जादूगर को इस इलाके की स्थानीय राजकुमारी से प्यार हो गया था. उसने उस राजकुमारी को अपने बस में करने के लिए काले जादू की मदद ली, लेकिन जब इस बात की भनक राजकुमारी को लगी तो उन्होंने जादूगर को मरवा दिया. मरते-मरते जादूगर किले को श्राप दे गया. इसके बाद यह किला खंडहर बन गया.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं