विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2022

क्या नाखून रगड़ना आपके बालों को बढ़ने में मदद करता है? ये रहा इसका सही जवाब

Hair growth : कुछ लड़कियों को देखते होगा कि वो आपस में अपने नाखूनों को रगड़ती रहती हैं, जब कोई उनसे पूछता ऐसा क्यों कर रही हैं तो जवाब मिलता है बाल अच्छे होंगे इससे. आपको ये सुनकर थोड़ा अजीब लगता होगा आखिर नाखून और बाल के बीच क्या संबंध है?

क्या नाखून रगड़ना आपके बालों को बढ़ने में मदद करता है? ये रहा इसका सही जवाब
नाखूनों को एक साथ रगड़ने से बालों में Keratin के उत्पादन को बढ़ावा मिलता है.

Balayam (nail rubbing) : आपने कुछ लोगों को देखा होगी कि वो अपने नाखूनों को आपस में रगड़ते रहते हैं. और जब आप पूछते हैं वो बार-बार ऐसा क्यों कर रहे हैं तो जवाब मिलता है इससे हेयर ग्रोथ अच्छी होती है. तो आपको ये सुनकर हैरानी होती होगी और सोचते होंगे क्या सच में ऐसा कुछ होता है क्या? तो आपको बता दें कि यह एक प्रकार का आसन है जिसे बालयम (Balayam for hair growth) कहते हैं. आज इस लेख में हेयर ग्रोथ और बालायम आसन के बीच संबंध क्या है उसके बारे में बताएंगे.

बालयम योग से हेयरग्रोथ के फायदे

  • बालयम योग रिफ्लेक्सोलॉजी के सिद्धांतों पर काम करता है. यह आपके नाखून के तंत्रिका से जुड़े होते हैं. तो जब आप इनको आपस में रगड़ते हैं तो यह आपकी खोपड़ी में रक्त परिसंचरण में सुधार करता है, जिससे बालों के विकास में वृद्धि होती है.

  • नाखूनों को एक साथ रगड़ने से बालों में केराटिन के उत्पादन को बढ़ावा मिलता है. बालों में अधिकांश कॉर्टिकल कोशिकाएं केराटिन नामक प्रोटीन से बनी होती हैं. आपको बता दें कि बालों में मौजूद मुख्य रासायनिक तत्व कार्बन (45 प्रतिशत), ऑक्सीजन (28 प्रतिशत), नाइट्रोजन (15 प्रतिशत), हाइड्रोजन (6.7 प्रतिशत) और सल्फर (5.3 प्रतिशत) से बने होते हैं. 

  • जब आप अपने नाखूनों को बालों के विकास के लिए एक योग के रूप में रगड़ते हैं, तो यह केराटिन के उत्पादन को उत्तेजित करता है. इससे बालों की मजबूती और विकास को वृद्धि मिलती है.

बालायाम के नुकसान

  • लेकिन जो लोग मधुमेह रोग से पीड़ित हैं उन्हें ये योग करने से खुद को रोकना चाहिए. वहीं, गर्भवती महिलाओं को भी बालायाम व्यायाम से बचना चाहिए क्योंकि इससे रक्तचाप बढ़ जाता है, जिसके परिणामस्वरूप गर्भाशय संकुचित हो सकता है.

  • अगर आपकी एपेंडिसाइटिस के लिए एंजियोग्राफी या सर्जरी हुई है तो बालयम योग से बचें. बढ़ा हुआ रक्तचाप सर्जरी के बाद की जटिलताओं का कारण बन सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: