विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

इन केमिकल फ्री पाउडर से चेहरे पर आएगा निखार, यहां जानिए कैसे

skin care tips : आप कुछ नेचुरल पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं स्किन को निखारने में. तो चलिए जानते हैं उन प्राकृतिक पाउडर के बारे में जो चेहरे का खोया हो निखार वापस लाएंगे.

इन केमिकल फ्री पाउडर से चेहरे पर आएगा निखार, यहां जानिए कैसे
Neem के लेप को हफ्ते में एक बार फेस पैक की तरह लगाते हैं तो डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन, ब्लेमिश को कम करता है.

Chemical free powder : चेहरे पर निखार लाने के लिए लोग क्या नहीं करते हैं. कभी पार्लर में जाते हैं वहां जाकर क्लीनअप, मसाज, फेशियल जैसे ट्रीटमेंट कराते हैं तो कभी घर पर तमाम तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल चेहरे को ग्लो कराने के लिए करते हैं. इसके अलावा आप कुछ नेचुरल पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं स्किन को निखारने में. तो चलिए जानते हैं उन प्राकृतिक पाउडर के बारे में जो चेहरे का खोया हो निखार वापस लाएंगे.

केमिकल फ्री पाउडर

  • चंदन पाउडर एक अच्छा नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट है. इससे फेस पर ग्लो तो आएगा ही साथ ही कील मुंहासे भी नहीं होंगे. दाग धब्बे गायब हो जाएंगे. हफ्ते में एक दिन इसका इस्तेमाल करें.

  • दो बूंद गुलाब जल और मु्ल्तानी मिट्टी मिलाकर उसका पैक तैयार कर लें फिर उसे चेहरे पर और गर्दन पर लगा लें. इससे आपके चेहरे से ऑयल हट जाएगा. और फेस पर सोने सी चमक आएगी सो अलग.

  • चेहरे को निखारने में हल्दी, आटा और मलाई मिक्स करके पैक लगाएं. इसको लगाने से काले दाग, धब्बे औऱ  झुर्रियां गायब हो जाती हैं. फाइन लाइन भी नहीं दिखता है फेस पर.

  • वहीं, नीम का पाउडर भी बहुत अच्छा होता है स्किन के लिए. इसके पाउडर से बने लेप को हफ्ते में एक बार फेस पैक की तरह लगाते हैं तो डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन, ब्लेमिश को कम करता है. इससे चेहरा दमकने लगता है.

  • आंवले का पाउडर भी चेहरे के लिए अच्छा होता है. दही, शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें इससे फेस गहराई से साफ होगा. संतरे का छिलका भी चेहरे पर निखार लाता है. इसे भी सप्ताह में एक दिन लगाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दिवाली 2022: वरुण धवन और नताशा दलाल ने त्‍योहार के लिए चुनी खूबसूरत ड्रेस 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: