विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2022

Facial massage tools : स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आजमाइए ये फेशियल मसाज टूल्स

Beauty tools : अब तो कुछ ऐसे टूल्स आ गए हैं जिससे आप घर पर ही फेशियल मसाज कर सकती हैं. लेकिन अभी इसके बारे में बहुत लोगों को पता नहीं है जिसके कारण यह अभी चलन में नहीं आया है.

Facial massage tools : स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आजमाइए ये फेशियल मसाज टूल्स
Zed roler से पूरे चेहरे को मसाज कर सकती हैं. इसके दोनों सिरों पर रबड़ का रोलर लगा होता है.

Massage tools : खुद को सजाने, संवारने और निखारने के लिए हम पार्लर का रुख करते हैं. महीने में एक से दो बार ब्यूटी पार्लर तो महिलाएं जाती ही हैं आईब्रो, फेशियल मसाज, क्लीनअप , ब्लीच के लिए. लेकिन अब तो कुछ ऐसे टूल्स आ गए हैं जिससे आप घर पर ही फेशियल मसाज कर सकती हैं. लेकिन अभी इसके बारे में बहुत लोगों को पता नहीं है जिसके कारण यह अभी चलन में नहीं आया है. ऐसे में चलिए आपको उन टूल्स (massage tools) के बारे में जानकारी दे देते हैं.

फेशियल मसाज करने वाले टूल्स | facial massage tools

  • पहला टूल है गुआ शा. यह एक ऐसा मसाज टूल है जो कुछ समय पहले मार्केट में आया है. यह जॉ लाइन मसाज के लिए अच्छा होता है. इससे मसाज करने के लिए आप चेहरे पर सीरम या तेल लगाएं उसके बाद इससे मसाज देना शुरू करें. ऐसा करने से आपको बहुत राहत मिलेगी.

  • जेड रोलर से आप पूरे चेहरे को मसाज कर सकती हैं. इसके दोनों सिरों पर रबड़ का रोलर लगा होता है. एक तरफ छोटा दूसरी ओर बड़ा. छोटे वाले साइड से आंख और नाक के नीचे मसाज कर सकती हैं और बड़े वाले हिस्से से आप पूरे चेहरे को मसाज दे सकती हैं.

  • टी बार फेस मसाज टूल बैटरी से चलने वाला होता है. इसमें होने वाली वाइब्रेशन के कारण फेस पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. यह आपके फेस को टाइट रखने का काम बखूबी करता है. इससे आप जवां लगने लगती हैं.

कूलिंग फेशियल मसाज टूल है, जो सनबर्न से राहत दिलाने और रंगत को बेहतर बनाने में मददगार है. आप इसे संवेदनशील त्वचा पर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन इसके प्रयोग में लाने से पहले फ्रिज में रखें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: