Hair Care: बालों को धोने के आमतौर पर कई तरीके होते हैं लेकिन रिवर्स वॉशिंग के बारे में कम ही लड़कियां जानती हैं. रिवर्स वॉश (Reverse Wash) में बालों पर शैंपू लगाने से पहले कंडीशनर लगाया जाता है. इसे ज्यादा वॉल्यूम (Volume) पाने के लिए किया जाता है जिससे बाल चिपके हुए ना लगें. खासकर पतले बालों वाली लड़कियों को रिवर्स वॉशिंग की सलाह दी जाती है. जानिए रिवर्स वॉशिंग करने के तरीके, फायदे और ध्यान रखने वाली जरूरी बातों के बारे में.
सर्दियों में सुबह जागने में होती है दिक्कत तो बस आजमाकर देख लें कुछ टिप्स, रोज समय से उठने लगेंगे आप
क्या है रिवर्स वॉशिंग | What is reverse washing
बालों को साफ करने के लिए शैंपू (Shampoo) का इस्तेमाल पहले किया जाता है. यह तरीका आमतौर पर लगभग सभी अपनाते ही हैं. शैंपू करने के बाद ही बालों को कंडीशनर किया जाता है. लेकिन, जैसा कि नाम से ही साफ समझ आता है कि रिवर्स वॉशिंग में बाल धोने की प्रक्रिया को रिवर्स करते हैं यानी कि घुमा देते हैं.
रिवर्स वॉशिंग में बालों पर पहले शैंपू लगाने के बजाय कंडीशनर (Conditioner) लगाया जाता है और उसके बाद ही शैंपू किया जाता है. ऐसा करने के पीछे वजह है कि कंडीशनर पहले लगाकर बालों को प्रोटेक्ट करने के लिए नमी और बालों के नेचुरल ऑयल्स को लॉक कर दिया जाता है. इसके बाद बालों को शैंपू करने से शैंपू बालों पर एक्स्ट्रा लगे हुए कंडीशनर को हटाता है जिससे बालों का नेचुरल ऑयल नहीं निकलता और बालों में चमक बरकरार रहती है.
इसके अलावा रिवर्स वॉशिंग में यह भी कहा जाता है कि कंडीशनर बालों पर बाद में लगाने पर बाल दबे हुए रहते हैं और उनमें वॉल्यूम ना के बराबर नजर आता है. इसीलिए बालों को घना और लहराता हुआ दिखाने के लिए रिवर्स वॉश किया जाता है.
रिवर्स हेयर वॉश (Reverse Hair Wash) करने के लिए सबसे पहले बालों को पूरी तरह से गीला कर लें. इसके बाद गीले हुए बालों पर जड़ से सिरों तक कंडीशनर लगाएं. इस कंडीशनर को बालों पर 5 से 20 मिनट के बीच लगाए रखने के बाद बालों पर हल्का पानी छिड़कें. याद रहे कि आपको बालों को पानी से धोकर कंडीशनर नहीं हटाना है. कंडीशनर के ऊपर ही शैंपू लगाएं और बालों को अच्छी तरह धो लें. इससे बाल बहुत ज्यादा ड्राई नहीं होते, फ्रिजी नजर नहीं आते, बहुत ज्यादा सिल्की होकर टूटते नहीं हैं और बालों को मैनेज करना भी आसान रहता है. इस तरीके से ही हर बार बाल धोए जा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली थी धमकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं