
"मैं किसी को दूसरा मौका देने में विश्वास करता हूं. लेकिन मैं तीसरे मौका में विश्वास नहीं करता."
फेमस टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' में छोटा लेकिन अहम किरदार- डोरान मार्टेल जब यह डॉयलॉग बोलता है तो सीन ही कुछ ऐसा होता है कि रूह तक सिहर जाती है. पाकिस्तान के संदर्भ में अगर इस डॉयलॉग को देखें तो डिप्लोमेसी का एक अहम सबक मिलता है. पाकिस्तान ने अपनी जमीं पर आतंकवाद को बोया है, उसे खाद दी है और उससे पैदा हुए जहर को भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है. पहलगाम हमले के बाद जब उसके पाप का घड़ा भर गया तो भारत ने उसके 9 आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाकर तबाह कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के घर (उसके कब्जे वाले कश्मीर में भी) में 'कॉकरोच' मारे थे और उसे दूसरा मौका दिया था. कायदे से उसे शुक्रिया कहना चाहिए था. भारत ने न तो उसके सैन्य ठिकानों को और न ही आम नागरिकों को कोई हानी पहुंचाई थी.
लेकिन पाकिस्तान से उम्मीद एक बार फिर बेईमानी निकली. उसने भारत की जमीं पर हमले की कोशिश की. भारत की सरकार और सेना ने तीसरा मौका देना नहीं सीखा है. न सिर्फ पाकिस्तान की तरफ से आते हर ड्रोन और मिसाइल को हवा में मार गिराया गया बल्कि पाकिस्तान को अपनी ताकत का ट्रेलर दिखाया गया. ट्रेलर भी ऐसा कि वो सन्न रह गया. भारत के एयरस्ट्राइक ने लाहौर तक दस्तक दे दी थी, वहां पाकिस्तान सेना के एयर डिफेंस सिस्टम को नेस्तनाबूद कर दिया गया था.
हम आपके लिए लेकर आए हैं शौर्यगाथा ‘ऑपरेशन सिंदूर'. 5 एपिसोड की इस सीरिज में हम आपको बताएंगे हमारी तीनों सेनाओं की उस पराक्रम की कहानी जिसने पूरे देश का मस्तक आज गर्व से ऊंचा कर दिया है, पाकिस्तान को पाकिस्तान के अंदर चोट पहुंचाई है. वैसे प्रहार तो आतंकवादियों पर शुरू किया लेकिन जब पाकिस्तान ने हिमाकत दिखाई तो उसकी सेना को अपनी ताकत दिखाई. यह है शौर्यगाथा ‘ऑपरेशन सिंदूर' का दूसरा एपिसोड– ‘ट्रेलर'. पहले एपिसोड- पहला प्रहार- को पढ़ने के यहां क्लिक करें.

शौर्यगाथा ‘ऑपरेशन सिंदूर'– ‘ट्रेलर'
भारत ने 6-7 मई की दरमयानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले वाले 9 आतंकी ठिकानों पर अटैक कर दिया था. पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड बता रहा था कि वह आतंकियों कि तरफदारी करेगा और उनपर भारत के अटैक को अपनी संप्रभुता पर अटैक मानेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही. पाकिस्तान झूठा दावा करने लगा कि भारत ने आम लोगों को निशाना बनाया है. इस बीच पाकिस्तान से एक ऐसी तस्वीरें और वीडियो आए जिसने उसे बेनकाब कर दिय. लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी हाफिज अब्दुल रऊफ लाहौर के पास मुरीदके में एक आतंकवादी कैंप पर भारतीय हमलों में मारे गए तीन आतंकियों के लिए जनाजे में आगे खड़ा था. पीछे आर्मी और पुलिस के आला अधिकारी. रऊफ अमेरिकी ट्रेजरी द्वारा विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी है.
भारत ने अब उन आला अधिकारियों के नाम उजागर कर यह बता दिया है कि पाकिस्तान आर्मी और आतंकवादी, कैसे एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बने हुए हैं.
- लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन शाह, लाहौर की IV कोर के कमांडर
- लाहौर की 11वीं इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल राव इमरान सरताज
- ब्रिगेडियर मोहम्मद फुरकान शब्बीर
- डॉ उस्मान अनवर, पंजाब पुलिस डायरेक्टर जनरल
- मलिक सोहैब अहमद भेरथ, पुंजा की प्रांतीय विधानसभा के सदस्य
पाकिस्तान को जो नहीं करना था, उसने वही किया. उसकी मति फिर गई. पाकिस्तान ने भारत के उपर ड्रोन, मिसाइलों और बॉर्डर एरिया में गोली-तोप से हमला किया. 8 मई की रात को, इस्लामाबाद ने भारत के प्रमुख सीमावर्ती राज्यों में कई भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया. भारत पूरी तरह तैयार था, उसका एयरडिफेंस तैयार था. भारत ने सभी हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया और मजबूत जवाबी हमलों से जवाबी कार्रवाई की. जम्मू से लेकर पंजाब तक सायरन बज रहे थे, ड्रिल के अनुसार ही लोग घरों के अंदर मजबूती से खड़े रहे. पाकिस्तान ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी चला ली थी और अब उसे दर्द का सामना करना था.
भारत ने 8-9 मई की दरमयानी रात पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम पर हमला करके जवाबी कार्रवाई की. भारत के निशाने पर सीधा लाहौर था. इंडियन एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर में पाकिस्तान की HQ-9B एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. चीन में तैयार यह एयर डिफेंस सिस्टम में लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एसएएम) का सिस्टम है. इसे पाकिस्तान के एयर डिफेंस नेटवर्क की रीढ़ माना जाता है, खासकर लाहौर और सियालकोट जैसे हाई वैल्यू क्षेत्रों के आसपास.
चोट पाकिस्तान को एकदम करीब से दिया गया. पाकिस्तान वो नाग दिख रहा था जो हर चोट के साथ और तिलमिला रहा था, दिमाग के इस्तेमाल पर मानो किसी ने बैन लगा दिया था. उसके पीएम शहबाज शरीफ से लेकर आर्मी तक, खून का बदला खून की रट लगाते दिख रहे थे. उसे पता था कि भारत से आमने-सामने की लड़ाई में वो कहीं नहीं टिकेगा तो उसने वो तरकीब लगाई जिसे किसी युद्ध में जायज नहीं माना जाता. तो अगले एपिसोड में यहीं से शुरू करेंगे शौर्यगाथा ‘ऑपरेशन सिंदूर' का तीसरा अध्याय- ‘इंसानियत'. बने रहिए एनडीटीवी इंडिया के साथ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं