Alia Bhatt करती हैं इन 3 तरीकों से स्किन की देखभाल, आप भी आलिया जैसी त्वचा पाने के लिए कर सकती हैं उन्हें फॉलो 

Alia Bhatt Skin Care: बी-टाउन की नई नवेली मां आलिया भट्ट स्किन केयर से किसी तरह का समझौता नहीं करती हैं. आप भी आलिया के इन टिप्स को कर सकती हैं फॉलो. 

Alia Bhatt करती हैं इन 3 तरीकों से स्किन की देखभाल, आप भी आलिया जैसी त्वचा पाने के लिए कर सकती हैं उन्हें फॉलो 

Alia Bhatt इस तरह रखती हैं स्किन का ख्याल. 

Celebrity Skin Care: खूबसूरत, हल्दी और चमकदार स्किन की बात होती है तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का जिक्र आ ही जाता है. आलिया भट्ट जितना अपनी फिटनेस का ध्यान देती हैं उतना ही ख्याल अपनी स्किन का भी रखती हैं. आलिया अपने स्किन केयर से जुड़े हैक्स और टिप्स अपने यूट्यूब चैनल पर भी अक्सर देती रहती हैं. इसी को ध्यान में रखकर हम आपके लिए लाएं हैं आलिया के स्किन केयर से जुड़े कुछ कमाल के टिप्स जिन्हें आप भी अपने रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बना सकती हैं और खिली-खिली त्वचा पा सकती हैं. 

सर्दियों में लड़कियां इस तरह रख सकती हैं स्किन का ख्याल, मुलायम और चमकदार दिखेगा चेहरा


आलिया भट्ट के स्किन केयर टिप्स | Alia Bhatt Skin Care Tips 


मॉइश्चराइजर है जरूरी 


आलिया खुद इस बात का जिक्र करती हैं कि काम के चलते उन्हें फ्लाइट्स में काफी समय गुजारना पड़ता है जिससे उनकी स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई (Dry Skin) हो जाती है. इसलिए आलिया के स्किन केयर रूटीन में मॉइश्चराइजर तो होता ही है, साथ ही वे दिनभर पानी भी पीती रहती हैं. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने पर शरीर अंदरूनी रूप से हाइड्रेटेड रहता है जिसका असर त्वचा के ऊपर भी बाहरी रूप से नजर आता है. 

त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए आलिया नियासिनामाइड सीरम का इस्तेमाल भी करती हैं. यह प्रदूषण, फाइन लाइंस और डिहाइड्रेशन से स्किन को बचाता है. इसकी कुछ बूंदे लगाकर चेहरे पर हल्के हाथ से लगाई जाती हैं. साथ ही, इस सीरम (Serum) से चेहरे का एक्सेस ऑयल हटता है और फ्री रेडिकल्स से छुटकारा मिलता है सो अलग. 


रोलर 


स्किन केयर रूटीन में आलिया फेस रोलर (Face Roller)को भी शामिल करती हैं. आलिया वैसे तो वाइब्रेटिंग गोल्ड रोलर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन आप नॉर्मल रोलर भी यूज कर सकती हैं. इस रोलर को चेहरे पर ऊपर से नीचे तक घुमाया जाता है. ठंडा रोलर स्किन पर कोलाजन बूस्ट करने में भी मददगार साबित होता है और चेहरे की मसाज भी करता है. 

आई क्रीम 


आलिया स्किन केयर में आई क्रीम लगाना नहीं भूलतीं. आंखों के नीचे की त्वचा बेहद नाजुक होती है और आमतौर पर काली पड़ जाती है. आई क्रीम (Eye Cream) आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल्स को दूर रखती है और पफी आईज की दिक्कत भी नहीं होती. आलिया जब भी कैमरा के सामने आने वाली होती हैं तो आई क्रीम जरूर लगाती हैं.

बालों को कमर से भी लंबा बना देगा यह हेयर मास्क, सिर्फ 3 चीजों से ही बनकर हो जाएगा तैयार 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.