Pahalgam Terrorist Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत आतंकवाद पर बड़े एक्शन की तैयारी में है. 22 अप्रैल को बैसरन में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर कई सख्त फैसले लिए हैं. राजधानी दिल्ली में हाईलेवल बैठकों का दौर जारी है. मंगलवार को एक के बाद एक तीन बड़ी बैठकें हुईं. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक होगी. इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुधवार को प्रस्तावित है. बता दें कि सीसीएस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हैं. कोलकाता के एक होटल में मंगलवार रात लगी भीषण आग से पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन तक, हर अपडेट यहां जानें.
ये भी पढ़ें-कब, कहां, कैसे वार... PM मोदी ने सेना को दे दिया 'फ्री हैंड', जरा सिग्नल समझिए
LIVE UPDATE....
हनुमानगढ़ी के महंत ने तोड़ी 300 साल पुरानी परंपरा
अयोध्या के मशहूर हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत प्रेमदास मंदिर की 300 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए परिसर से बाहर निकले. भव्य रथ पर सवार होकर वह सरयू स्नान के लिए पहुंचे. आज वह रामलला के दर्शन भी करेंगे.
भारत 36 घंटों में सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा - पाकिस्तान के मंत्री
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए दावा किया है कि भारत अगले 24-36 घंटों में इस्लामाबाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की प्लानिंग कर रहा है. बौखलाए पाकिस्तान ने विनाशकारी परिणामों की चेतावनी दी है.
पाक ने LoC पर फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया जवाब
पाकिस्तान ने लगातार छठे दिन युद्गविराम का उल्लंघन किया है. पाक ने बिना किसी उकसावे के जम्मू के नौशेरा,अखनूर और सुंदरबनी और कश्मीर के बारामुला और कुपवाड़ा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल पर स्माल आर्म्स से फायरिंग की. वहीं जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी गोलाबारी की गई. हाल के दिनों में पहली बार एलओसी के साथ-साथ पाक ने आईबी पर भी सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना भी इसका करारा जवाब दे रही है.
कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान को अमेरिका की सलाह
पाकिस्तान और भारत दोनों के नेतृत्व के साथ अमेरिका के संपर्क में होने के बारे में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि यह सही है. सचिव ने मुझे इस बारे में एक नोट भी दिया है. इसलिए हम कश्मीर की स्थिति, भारत और पाकिस्तान के बारे में संपर्क कर रहे हैं. हम दोनों पक्षों से स्थिति को और न बढ़ाने के लिए कह रहे हैं.
#WATCH पाकिस्तान और भारत दोनों के नेतृत्व के साथ अमेरिका के संपर्क में होने के बारे में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "यह सही है। सचिव ने मुझे इस बारे में एक नोट भी दिया है। इसलिए हम कश्मीर की स्थिति, भारत और पाकिस्तान के बारे में संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने… pic.twitter.com/vWPkF0I90R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
अजमेर की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
राजस्थान के अजमेर के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है.
#WATCH राजस्थान: अजमेर के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है। pic.twitter.com/Dp23MloIJh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
विशाखापत्तनम के मंदिर में दीवार गिरने से 7 मौतें
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम के दौरान दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा ढह जाने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई.
#WATCH आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम के श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम के दौरान दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा ढह जाने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/CI2XNlsl67
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025
स्वामी रामदेव महाकाल मंदिर में भस्मारती में शामिल
मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे योग गुरु स्वामी रामदेव महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए.
अक्षय तृतीया: श्रद्धालुओं VS संगम में लगाई आस्था की डुबकी
अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम में पूजा-अर्चना की और पवित्र डुबकी लगाई.
आतंकवाद पर प्रहार के लिए सेना को खुली छूट
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लगातार एक्शन मोड में हैं.आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब सेना को फ्री हैंड दे दिया है. सेना के पास अब आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए खूली छूट है.
कोलकाता के होटल में भीषण आग से 14 मौतें
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोगों के झुलसने की भी खबर है. होटल में राहत औऱ बचाव कार्य जारी है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मध्य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास हुई है. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया. होटल फिलहाल राहत और बचाव कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
पिछली CCS बैठक में पाक के खिलाफ हुए थे सख्त फैसले
पहलगाम हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को भी सीसीएस की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए गए थे. भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया था. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को भी देश छोड़ने का आदेश दिया गया था. बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि अगर तय मियाद के अंतर्गत पाकिस्तानी नागरिकों ने देश नहीं छोड़ा, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार के इस आदेश के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के देश छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है.
PM मोदी की अध्यक्षता में CCS बैठक आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक होगी. यह बैठक पहलगाम हमले के संदर्भ में बुलाई गई है. इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुधवार को प्रस्तावित है. सीसीएस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हैं.