Hair Care: लंबे बालों की इच्छा आखिर किसकी नहीं होती. बाल जितने ज्यादा घने और लहराते हुए नजर आते हैं उतने ही खूबसूरत लगते हैं. लेकिन, लंबे बाल बिना किसी कठिनाई के बढ़ते रहें इसके लिए बालों को हर तरह की दिक्कतों से मुक्त होना भी जरूरी है. यहां जिस हेयर मास्क (Hair Mask) को बनाने का तरीका बताया जा रहा है वह सिर्फ 3 चीजों से बनकर तैयार हो जाता है. इसे बनाने के लिए जिस जरूरी बेस इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल होता है वह है शिकाकाई. यह बालों की ग्रोथ के लिए बेहतरीन है, साथ ही बालों की कई समस्याओं को दूर भी करता है. जानिए इसे सिर पर लगाने के लिए कैसे बनाएं शिकाकाई (Shikakai) हेयर मास्क.
हेयर ग्रोथ के लिए शिकाकाई हेयर मास्क | Shikaki Hair Mask For Hair Growth
शिकाकाई हेयर मास्क बनाने के लिए एक कप शिकाकई, एक कप दही और एक विटामिन ई कैप्सूल की जरूरत होगी. सबसे पहले शिकाकाई को पानी में भिगो लें. जब शिकाकाई मुलायम हो जाए तो इसे पीसकर पतला कर लें और पानी से छान लें. शिकाकाई के पानी को दही (Curd) में मिक्स करें. अगले स्टेप में विटामिन कैप्सूल को दही में मिलाकर अच्छे से मिक्स करके बालों पर लगाएं.
यह हेयर मास्क आपको बालों पर तकरीबन आधे घंटे से 40 मिनट के बीच लगाकर रखना होगा. इसे आप शैंपू की मदद से छुड़ा सकते हैं.
इस हेयर मास्क के फायदे- शिकाकाई विटामिन का अच्छा स्त्रोत है. यह बालों को जरूरी नमी देता और रूखेपन व बेजान बालों की समस्या की छुट्टी कर देता है.
- विटामिन सी की अच्छी मात्रा बालों में चमक (Shine) लेकर आती है. वहीं, विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E Capsule) बालों को बढ़ाने में मददगार साबित होती है.
- इस हेयर मास्क में दही और शिकाकाई होने के चलते यह स्कैल्प के लिए भी बेहद अच्छा है. बालों को जड़ों से सिरों तक अच्छा क्लेंजर मिल जाता है.
- बालों में जमे बिल्ड-अप से भी छुटकारा मिलता है.
- डैंड्रफ को दूर करने में भी यह मास्क असरदार है.
- अगर आप चाहते हैं कि बालों में वॉल्यूम आए और बाल पहले से ज्यादा घने दिखें तो भी शिकाकाई का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं.
- दही बालों को प्रोटीन देता है जिससे कमजोर बाल मजबूत बनते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.