
Relationship: बच्चे के जन्म से पहले ही उसके ढेरों रिश्ते जुड़ जाते हैं. बिल्कुल इसी तरह आलिया भट्ट और रनबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बेटी ने भी जन्म लेते ही ढेरों रिश्ते बना लिए हैं. इस हफ्ते की शुरूआत में ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेटी को जन्म दिया जिसके साथ ही कपूर और भट्ट खानदान में खुशियां फैल गईं. बॉलीवुड सितारे भी आलिया-रनबीर की खुशियों में शामिल होते हुए उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. वहीं, परिवार के लोगों की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. आइए, मिलते हैं आलिया और रनबीर की बेटी के परिवार से.
परदादा-परदादी
बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर रनबीर कपूर के दादा जी और कृष्णा कपूर दादी मां थीं और अब दोनों उनकी बेटी के परदादा और परदादी बन चुके हैं.

रनबीर कपूर के माता-पिता स्वर्गीय ऋषि कपूर और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) दादा-दादी बन चुके हैं. रनबीर कपूर का कोई भाई नहीं है तो उनके माता-पिता को पहली बार दादा-दादी बनाने वाली उनकी गुड़िया ही है.
नाना-नानी
फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सोनी रजदान की छोटी बेटी आलिया भट्ट मां बन चुकी हैं और इस चलते महेश भट्ट और सोनी रजदान को नाना-नानी कहने वाला भी आ गया है. महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट के अनुसार यह उनके लिए बिल्कुल वैसा मौका है जब उन्होंने पहली बार बड़ी बेटी पूजा को गोद में लिया था.
मामा
महेश भट्ट की पहली पत्नी से दो संताने हैं, राहुल भट्ट और पूजा भट्ट. आलिया के हाफ ब्रदर राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने इस मौके पर कहा कि वे मामा बनकर बेहद खुश हैं.
मौसी
आलिया की दोनों बड़ी बहनें पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट मौसी बन चुकीं हैं. आलिया का अपनी बहन शाहीन से बेहद खास और करीबी रिश्ता रहा है और यकीनन उनकी बेटी भी दुनिया में आते ही अपनी मासी की लाडली बन गई है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शाहीन (Shaheen Bhatt) ने यह भी लिखा कि मेरा रोना शायद रुके ही ना.
बुआ
रनबीर कपूर की बहन रिद्धिमा के साथ-साथ ताउ जी की बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर भी बुआ बन चुकी हैं. तीनों बहनों के छोटे और लाडले भाई रनबीर की बेटी बहनों की जान बनने के लिए हाजिर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं