
Relationship Advice: हाल ही में श्रद्धा वालकर के दिल दहला देने वाले मामले के सामने आते ही लिव-इन रिलेशनशिप के ऊपर भी सवाल उठने लगे हैं. किसी का कहना है कि यह सुरक्षित नहीं है तो कोई कह रहा है कि लिव-इन में रहना एक गलती है. लेकिन, कातिल को देखकर उसका पता नहीं लगाया जा सकता. आप चाहे महिला हों या पुरुष अगर लिव-इन रिलेशनशिप (Live in relationship) में आना चाहते हैं तो कुछ बातों पर पहले ही गौर कर लें. इन बातों से आपको समझ आएगा कि आप एकसाथ एक ही घर में खुशी से रह सकते हैं या नहीं. साथ ही, आप खुद को सुरक्षित भी रख पाएंगे.
क्या है लिव इन रिलेशनशिपलिव इन रिलेशनशिप में एक अविवाहित जोड़ा (Unmarried Couple) जैसे गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एकसाथ एक ही घर में रहते हैं. यह ऐसा रिश्ता है जिसकी नींव भरोसा और प्यार होता है. दोनों पार्टनर एकसाथ सभी जिम्मेदारियों को उठाते हैं. इस रिश्ते में आपसी समझ होती है और पार्टनर एकसाथ रहकर अच्छा महसूस नहीं करते तो वे ब्रेकअप कर लेते हैं. बहुत से पार्टनर एकसाथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना पसंद करते हैं और बहुत बार परिवार को भी इससे दिक्कत नहीं होती है.
लिव इन रिलेशनशिप में आने से पहले ध्यान रखने वाली बातें
टॉक्सिक रिलेशनशिप
अगर आप दोनों का रिश्ता पहले से ही अच्छा नहीं चल रहा या कहें टॉक्सिक है तो एकसाथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना सही फैसला नहीं है. टॉक्सिक रिलेशनशिप (Toxic Relationship) में आपसी समझ की कमी होती है जिससे एक पल तो आप खुश रहते हैं लेकिन अगले ही पल सोचने लगते हैं कि इस व्यक्ति से आपको प्यार क्यों है.
एकसाथ घर चलाने के लिए जाहिर सी बात है आप दोनों का कमाऊ होना जरूरी है खासकर आज के महंगाई भरे जमाने में. अगर आप दोनों में से एक व्यक्ति भी नहीं कमा रहा होगा तो घर के खर्चों को लेकर लड़ाई-झगड़े होना शुरू हो जाते हैं. वहीं, एक पार्टनर (Partner) का कुछ ना करना दूसरे के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. इसलिए दोनों की स्टेबल इनकम हो इसपर ध्यान देना जरूरी है.
अगर आप दोनों में अक्सर झगड़े होते हैं तो लिव इन रिलेशनशिप आपके लिए शायद सही ना हो. कभी-कभी झगड़े होना और हर दूसरे दिन झगड़े होने में फर्क है और इस फर्क को समझना जरूरी है.
एकसाथ रहने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपनी वैयक्तिक स्वतंत्रता खो दें. अगर आपका पार्टनर बाउंडरीज ना समझे, आपसी सम्मान की भावना ना रखे या आपको हर बात के लिए फोर्स करने की कोशिश करे तो लिव इन रिलेशनशिप में खुशी से रहना आपके लिए मुश्किल हो सकता है.
बाहरी दुनिया से कोंटेक्ट बनाए रखनालिव इन रिलेशनशिप में उस व्यक्ति के साथ रहना जिससे आप बेहद प्यार करते हैं एक खास अनुभव है. लेकिन, चाहे आप घर से लड़कर ही क्यों ना गए हों अपने परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क बनाए रखना बेहद जरूरी है. यह बात श्रद्धा वाल्कर के मामले के बाद हम सभी को बेहतर तरीके से समझ आ गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं