विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2022

अपनों से दूर कर देती हैं आपकी ये 5 बुरी आदतें, अब से कर लीजिए सुधार

Habits That Push People Away: ऐसी बहुत सी बुरी आदते हैं जो अपनों को भी दूर कर देती हैं. अगर आप भी ये काम करते हैं तो वक्त रहते संभल जाइए. 

अपनों से दूर कर देती हैं आपकी ये 5 बुरी आदतें, अब से कर लीजिए सुधार
Toxic Behavior: इन आदतों से तंग आकर दूर हो जाते हैं लोग. 

Relationship: जिंदगी में किसी एक का जाना और दूसरे का आना लगा ही रहता है. लेकिन, कई बार हम यह भी देखते हैं कि हर जानने वाला ही हमसे दूरी बनाने लगता है और एक वक्त ऐसा आता है जब हमारे पास दोस्त कहने के लिए भी कोई नहीं होता. अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं तो हो सकता है आप भी जाने-अनजाने कुछ ऐसे काम करते हैं जो किसी को पसंद नहीं आते या फिर आपमें कुछ बुरी आदतेे (Bad Habits) हैं जो आपको सुधार लेनी जरूरी हैं. व्यवहार की कुछ बुरी आदतों को टॉक्सिक बिहेवियर (Toxic Behavior) भी कहते हैं जो किसी भी करीबी रिश्ते की नींव तोड़ सकता है. 

आदतें जो लोगों को कर देती हैं दूर | Habits That Push People Away 

हर समय दूसरों की बुराई 

बहुत से लोगों की आदत ही हो जाती है कि वे जब भी किसी से बात करेंगे किसी ना किसी की बुराई ही करेंगे. सामने वाले को महसूस होने लगता है कि आपके साथ वे किसी तरह की काम की बात या फिर दिल की बात कर ही नहीं सकता. कभी-कभी बुराई करना ठीक है, सब करते हैं, लेकिन आपका किसी के साथ बात करने का मकसद ही सिर्फ मन की भड़ास निकालना हो तो व्यक्ति दूरी बनाएगा ही. 

कभी खुद की गलती ना मानना 


जो लोग खुद की गलती नहीं मानते उनके ना कभी कोई करीबी दोस्त बन पाते हैं और ना कोई और रिश्ते. गलती हर व्यक्ति करता है और गलती मान लेने से कोई छोटा नहीं हो जाता. लेकिन, जो व्यक्ति अपने मन में गांठ बांध ले कि वह कभी भी गलत नहीं हो सकता उसके साथ दोस्ती (Friendship) मुश्किल लगने लगती है. 

सबको खुद से कमतर समझना 


व्यक्ति एकदूसरे से अलग होते हैं लेकिन कोई किसी से बड़ा या छोटा नहीं होता. आप किसी की निंदा कर सकते हैं लेकिन उसे खुद से छोटा महसूस करवाना या खुद को सभी से बढ़कर समझना अहंकार (Arrogance) होता है और अहंकारी व्यक्ति से लोग दूर रहना पसंद करते हैं. 

बाउंडरी ना समझना 

चाहे व्यक्ति आपका दोस्त हो, प्रेमी हो, कलीग हो, जूनियर हो या फिर कोई रिश्तेदार, आपको बाउंडरीज की समझ होनी चाहिए. आपकी बातें और काम हद में रहकर किए गए होने चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि आप किसी की जिंदगी में कितना दखल दे सकते हैं और कितना नहीं. 

सम्मान की भावना ना होना 


अगर आप किसी का सम्मान (Respect) नहीं करते तो उसका आपसे दूर होना लाजिमी है. आप चाहे उसे अपना भाई कहें या यार, लेकिन जब सम्मान ही ना दें तो आपके ये शब्द अर्थ से बहुत दूर जान पड़ते हैं और खोखले लगते हैं. आपसी रिश्तों में सम्मान की भावना जरूरी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com