विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

पश्चिम बंगाल : छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को चलती ट्रेन से फेंका

पश्चिम बंगाल : छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को चलती ट्रेन से फेंका
प्रतीकात्मक चित्र
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में बदमाशों ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की और महिला ने जब उनका विरोध किया तो उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि हंसाबाद के लिए चलने वाली अंतिम लोकल ट्रेन में महिला सोमवार देर रात अकेले यात्रा कर रही थी. ट्रेन के हरोवा स्टेशन से निकलने के बाद बदमाशों ने महिला पर हमला किया. जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया.

ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह महिला को जख्मी हालत अवस्था में रेलवे पटरी के किनारे पाया, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरपीएफ के एक अधिकारी के अनुसार महिला के सिर और पांव में गंभीर चोटें लगी हैं. सरकारी रेलवे पुलिस ने बताया कि महिला दो बच्चों की मां है. (इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, महिला को ट्रेन से फेंका, उत्तरी 24 परगना, ट्रेन में छेड़छाड़, West Bengal, Woman Thrown From Train, Women Molested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com