विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी पर दिए बयान के लिए मांगी माफी

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी पर दिए बयान के लिए मांगी माफी
दिलीप घोष (फाइल फोटो)
  • दिलीप घोष ने बयान में कहा था कि वे ममता को उनके बाल पकड़कर खींच सकते हैं
  • नोटबंदी पर ममता बनर्जी के आपा खो चुकने की बात भी कह चुके हैं घोष
  • अपने बयान पर विधानसभा में मांगी माफी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर दिए गए अपने एक बयान पर माफी मांगी है. घोष ने पूर्व में दिए अपने एक बयान में कहा था कि वे ममता को 'उनके बाल पकड़कर खींच' सकते हैं.

घोष ने राज्य विधानसभा में कहा, "मैंने कभी किसी की भावनाओं को आहत करने का प्रयास नहीं किया या किसी के खिलाफ कोई निजी हमला करने का मेरा इरादा नहीं था. मैंने जो कहा वह भावनाओं में आकर कह गया."

उन्होंने सदन में कहा, "मैंने सुना कि मुख्यमंत्री के खिलाफ मेरे शब्दों के चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता दुखी हैं. अगर हमारी मुख्यमंत्री ने मेरे शब्दों से अपमानित महसूस किया हो तो मैं अत्यंत क्षमाप्रार्थी हूं."

घोष के माफी मांगने से पहले सरकार के उप मुख्य सचेतक तापस रॉय ने भाजपा नेता के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई. हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि ममता के नेतृत्व में राज्य में निष्पक्ष राजनीति होगी.

अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले घोष ने केंद्र के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ मुख्यमंत्री के विरोध प्रदर्शन को लेकर पिछले कुछ दिनों में उनके बारे में कुछ आपत्तिजनक बयान दिए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष, दिलीप घोष, ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, Dilip Ghosh Ramark, Mamata Banerjee, West Bengal BJP Chief, Dilip Ghosh On Mamata Banerjee, West Bengal Chief Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com